मध्यप्रदेश आत्म निर्भर प्रदेश बनने की ओर अग्रसर, शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर विधायक ने गिनाई उपलब्धियां
सिंगरौली : विधायक सुभाष-रामचरित्र वर्मा ने भी आज बरगवां स्थित अपने कार्यालय पर पत्रकारवार्ता आयोजित कर शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल के 2 वर्ष की उपलब्धियों को एक-एक गिनाया। इस दौरान भाजपा सिंगरौली जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल, पूर्व द्वय जिलाध्यक्ष गिरीश द्विवेदी व रामनिवास शाह सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।प्रेसवार्ता में शिवराज सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए देवसर विधायक सुभाष-रामचरित्र वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के चौथे कार्यकाल का 2 वर्ष का दौर बहुत कठिन था। बावजूद शिवराज सरकार ने ऐतिहासिक काम किया।
कोविड जैसे वैश्विक महामारी से जहां आमजन को समय पर उपचार की व्यवस्था कर सुरक्षा मुहैया कराया। वहीं उनके रहने खाने सहित अन्य कई समस्याओं का निदान भी किया। विधायक ने कहा कि ऐसा कोई वर्ग नहीं रहा जिसके लिए भाजपा की शिवराज सरकार ने काम ना किया हो। हमारी सरकार में चाहे मजदूर, किसान, व्यापारी व कर्मचारी आदि सभी के ध्यानारार्थ कार्य किया। इसके अलावा आत्मनिर्भर भारत के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का रोड मैप तैयार कर हम आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने की दिशा में अग्रसर हो रहे हैं।
कोरोनाकाल में कार्यकर्ताओं ने जीवन बचाने का काम किया है: वीरेन्द्र
इस दौरान मौजूद बीजेपी जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने भी प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि हमारी सरकार ने कोविड जैसे कठिन दौर में भी आमजन के जीवन को बचाने के साथ प्रदेश के विकास कार्य को निरंतर कराया। पूर्व द्वय जिलाध्यक्ष गिरीश दिवेदी व रामनिवास शाह ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चौथे कार्यकाल के 2 वर्ष की जन कल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यो पर प्रकाश डाला।
श्रमिकों को मिलेगा पर्याप्त रोजगार
मीडिया कर्मियों के सवालों का जबाव देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ-साथ विधायक ने कहा कि मनरेगा एवं पंच परमेश्वर योजना के तहत ग्रामीण श्रमिकों को पर्याप्त रोजगार मिलेगा। उन्हें पलायन करने की आवश्यकता नहीं है। पंचायत चुनाव की तिथि घोषित होने के कारण कार्य बंद कर दिये गये थे। लेकिन चुनाव स्थगित होने के बाद अब पंचायतों के खाते में पर्याप्त राशि सरकार के द्वारा दी जायेगी।
आयुष्मान व पीएम ग्रामीण सड़क निर्माण
आयुष्मान व पीएम ग्रामीण सड़क निर्माण में प्रदेश नम्बर वन
विधायक श्री वर्मा ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के चौथे कार्यकाल के इस दो वर्ष में मध्यप्रदेश आयुष्मान कार्ड व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में मध्यप्रदेश देश में नंबर वन राज्य का स्थान अर्जित किया है। इसके अलावा नई शिक्षा नीति को सबसे पहले इंप्लीमेंट करने वाला राज्य मध्यप्रदेश रहा है। प्रधानमंत्री आवास के मामले में प्रदेश देश में दूसरे स्थान पर है। विधायक श्री वर्मा ने इस दौरान 2 वर्ष में देवसर विधानसभा क्षेत्र में किये गए बुनियादी कार्यो स्कूल, स्टेडियम, आंगनबाड़ी, सामुदायिक निमार्ण कार्यो आदि का ब्योरा दिया। साथ ही सरई व बरगवां को नगर परिषद बनाने सहित अन्य कई कार्यो की उपलब्धि गिनाया। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन व नेतृत्व में प्रदेश के साथ देवसर में तेज गति से बेहतर विकास कार्य किया जाएगा।