हीरोपंती 2 के पहले गाने ‘दफा कर’ का टीजर रिलीज

मुंबई,  (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म ‘हीरोपंती 2’ के पहले गाने ‘दफा कर’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है।

टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की आने वाली फिल्म हीरोपंती 2 के पहला गाने दफा कर का टीजर रिलीज कर दिया गया है।’दफा कर’ गाने की पहली झलक को टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। इस गाने में बड़े सेट और शानदार बैकग्राउंड के साथ-साथ टाइगर और तारा का भी जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है।

दफा कर के टीजर को शेयर करते हुए टाइगर श्रॉफ ने कैप्शन में लिखा, ‘दिल की बीट्स गाने पर अपने मूव्स करे दफा कर गाने के साथ।
गौरतलब है कि हीरोपंती 2 में टाइगर श्रॉफ के साथ तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 29 अप्रैल, 2022 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

नव भारत न्यूज

Next Post

पूजा हेगड़े संग सेल्फी लेते वक्त शख्स ने किया कुछ ऐसा, हुआ ट्रोल

Mon Mar 28 , 2022
नयी दिल्ली,  (वार्ता) अक्सर लोग अपने पसंदीदा सेलेब्रिटीज के साथ एक फ्रेम में नजर आने के लिए काफी बेताब रहते हैं। मौका मिलते ही ये अपने फेवरेट स्टार्स के साथ फोटो खिंचवाकर उस पल को हमेशा के लिए संजोकर रखते हैं। हालांकि कई बार कुछ लोग सेल्फी लेने के चक्कर […]

You May Like