पूजा हेगड़े संग सेल्फी लेते वक्त शख्स ने किया कुछ ऐसा, हुआ ट्रोल

नयी दिल्ली,  (वार्ता) अक्सर लोग अपने पसंदीदा सेलेब्रिटीज के साथ एक फ्रेम में नजर आने के लिए काफी बेताब रहते हैं।
मौका मिलते ही ये अपने फेवरेट स्टार्स के साथ फोटो खिंचवाकर उस पल को हमेशा के लिए संजोकर रखते हैं।
हालांकि कई बार कुछ लोग सेल्फी लेने के चक्कर में कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिनसे उन्हें अपने पसंदीदा स्टार की नाराजगी और बाद में सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ जाता है।

इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब एक शख्स ने साउथ की मशहूर एक्ट्रेस पूजा हेगड़े संग सेल्फी लेने की डिमांड कर दी।
हाल ही में पूजा जिम के बाहर स्पॉट हुईं।उन्हें देखते ही पैपराजी की भीड़ लग गई।
पूजा ने भी किसी को निराश न करते हुए कैमरे के सामने पोज दिया और फिर वापसी के लिए अपनी कार की ओर जाने लगीं।
तभी एक शख्स सेल्फी लेने के लिए पूजा से गुजारिश करता है।
एक-दो सेल्फी लेने के बाद भी जब उसका मन नहीं भरता है तो वह पूजा के पीछे-पीछे उनकी कार तक जाने लगता है।
इस दौरान फोटोग्राफर्स भी उस पर खूब चिल्लाते हैं।
लेकिन वह किसी की एक नहीं सुनता।खुद पूजा भी बाद में उसके साथ सेल्फी लेने से मना करते हुए अपनी गाड़ी में बैठ जाती हैं।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो इस वक्त वायरल है, जिसे फोटोग्राफर वायरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
इस पर लोगों के कई मजेदार कमेंट्स आए हैं जैसे कि ये तो पीछे ही पड़ गया, ब्यूटी मोड ऑन करना भूल गया, फोन की पिक्चर क्वॉलिटी खराब होगी वगैरह।

नव भारत न्यूज

Next Post

बीटीएस ऑस्कर में शामिल

Mon Mar 28 , 2022
लॉस एंजेलिस, 28 मार्च (वार्ता) अमेरिका के डॉल्बी थिएटर्स में समारोह के बीच में 94वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा की घोषणा से पहले लोकप्रिय केपॉप बैंड बीटीएस आश्चर्यजनक रूप से ऑस्कर में शामिल हुई। समारोह के दौरान इस समूह का वीडियो संदेश दिखा गया। संदेश में बैंड ने […]

You May Like