प्रमोद सावंत ने दूसरे कार्यकाल के लिए ली गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ

पणजी, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता प्रमोद सावंत ने सोमवार को दूसरे कार्यकाल के लिए गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
श्री सावंत के साथ ही भाजपा के आठ अन्य विधायकों ने भी उनके मंत्रिमंडल के मंत्रियों के रूप में शपथ ली। इनमें विश्वजीत राणे, मौविन गोडिन्हो, रवि नाइक, नीलेश काबराल, सुभाष शिरोडकर, रोहन खुंटे, गोविंद गौडे और अतानासियो मोनसेरेट शामिल हैं।
तालेगांव के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और हरियाणा के मुख्यमंत्री मोहन लाल खट्टर सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
यह दूसरा मौका है, जब किसी मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण राजभवन के बाहर हुआ है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने 2012 में राजभवन के बाहर पद की शपथ ली थी।
श्री सावंत ने 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद यह पद संभाला । वह राज्य विधानसभा में सांकेलिम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। श्री सावंत इस साल लगातार तीसरी बार सांकेलिम निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए। उन्होंने कांग्रेस के धर्मेश सगलानी को हराया।
भाजपा राज्य में लगातार तीसरी बार सत्ता में आई है। उसने तीन निर्दलीय और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के समर्थन के साथ 40 सीटों में से 20 पर जीत हासिल की है। एमजीपी के पास दो विधायक हैं।

नव भारत न्यूज

Next Post

भारत यात्रा से पहले कोरोना संक्रमित हुए इजरायली प्रधानमंत्री बेनेट

Mon Mar 28 , 2022
यरुशलम/नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट तीन से पांच अप्रैल के बीच होने वाली अपनी आगामी भारत यात्रा से कुछ ही दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं। श्री बेनेट के कार्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। इजरायली प्रधानमंत्री के कोरोना संक्रमित होने […]

You May Like