मुख्यमंत्री श्री चौहान का ईसाई समाज ने माना आभार

मुख्यमंत्री श्री चौहान से आर्च बिशप श्री दुरईराज ने की भेंट
म.प्र. धर्माध्याक्षीय परिषद के प्रतिनिधि भी हुए भेंट में शामिल

भोपाल -मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज निवास कार्यालय पर आर्च बिशप श्री ए.ए.एस. दुरईराज एस.व्ही.डी. अध्यक्ष भोपाल कैथोलिक मिशन के नेतृत्व में म.प्र. धर्माध्याक्षीय परिषद के प्रतिनिधियों ने भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान को इंदौर, भोपाल और उज्जैन के आर्च बिशप ने प्रशस्ति-पत्र तथा गुलाब का पौधा भेंट किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की समृद्धि और कल्याण के लिए परिषद द्वारा संचालित गतिविधियों की सराहना की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, जन-कल्याण और विकास के लिए संचालित गतिविधियों की परिषद ने प्रशंसा की। परिषद ने प्रदेश के ईसाई समाज की ओर से मुख्यमंत्री श्री चौहान का तीर्थ-दर्शन योजना में वेलांकनी जैसे तीर्थ स्थलों पर बुजुर्गों को ले जाने तथा सौहार्दपूर्ण को प्रोत्साहित करते हुए सभी समुदायों को साथ लेकर लोक कल्याण की गतिविधियाँ संचालित करने के लिए आभार माना।

नव भारत न्यूज

Next Post

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हितग्राही पंचू के साथ फीता काट कर गृह प्रवेश कराया

Tue Mar 29 , 2022
पंचू के नये आवास में मुख्यमंत्री ने किया भोजन भांजी भारती ने मामा को दिया विवाह का निमंत्रण-मामा शिवराज ने दिया शुभाशीष भोपाल -मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को छतरपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ग्राम कदारी पहुँचे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने […]

You May Like