मनीला, (वार्ता/शिन्हुआ) फिलीपींस के काबरा में मंगलवार को स्थानीय समयानुसार 16:27 बजे 5.2 की तीव्रता का भूकंप आया।
अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने इस बात की पुष्टि की।
जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई के साथ 14.1077 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 119.3556 डिग्री पूर्वी देशांतर बताया गया।