व्यवसायिक क्षेत्रों में देखी रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था

निगमायुक्त ने किया निरीक्षण
इंदौर: निगम आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के साथ ही शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में आयुक्त ने आज रात 7.30 बजे से साउथ तुकोगंज, दवा बाजार, पटेल प्रतिमा, आरएनटी मार्ग, एमजी रोड गुरुद्वारे के पास रात्रि कालीन व्यवसायिक क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान खाद्य सामग्री, चाट और कपड़े की दुकानों के व्यवसायियों से चर्चा की गई. निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त संदीप सोनी, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखिलेश उपाध्याय एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

आयुक्त प्रतिभा पाल ने सर्वप्रथम दवा बाजार, साउथ तुकोगंज, मधुमिलन चौराहा, पटेल प्रतिमा चौराहा, पालिका प्लाजा रोड, कोठारी मार्केट, एमजी रोड व्यवसायिक क्षेत्र के रात्रिकालीन सफाई अभियान का निरीक्षण किया. साथ ही जिला कोर्ट के पास स्थित गुरुद्वारे की गली में स्थित खाद्य सामग्री और चाट दुकान के आसपास सफाई व्यवस्था देखी. आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान देखा कि खाद्य सामग्री बिक्री की दुकानों के आसपास सफाई व्यवस्था संतोषजनक है. इसके साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक या पॉलिथीन का उपयोग के बारे में आयुक्त के पूछने पर दुकानदारों ने कहा कि हम सिंगल यूज प्लास्टिक या पॉलिथीन का उपयोग नहीं किया जाता है और न ही प्लास्टिक कैरी बैग.

थैली का करते हैं उपयोग
इसके पश्चात आयुक्त द्वारा कपड़े की दुकान एवं अन्य दुकानों के आसपास स्वच्छता का निरीक्षण किया एवं उक्त क्षेत्र में स्वच्छता संतोषजनक पाई गई। इस मौके पर आयुक्त द्वारा दुकानदारों से पूछा गया कि आपके क्षेत्र में सफाई कैसे रहती है इस पर दुकानदारों ने कहा कि निगम के स्वच्छता अभियान में हम सहयोग करते हैं और यहां का क्षेत्र बड़ा ही साफ सुथरा है इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हम दुकानों पर कपड़े की थैली का उपयोग करते हैं।

नव भारत न्यूज

Next Post

बैंककर्मियों ने रैली-प्रदर्शन कर किया विरोध

Wed Mar 30 , 2022
बैंक हड़ताल के दूसरे दिन सेवाएं प्रभावित हुईं इंदौर: प्रमुख बैंककर्मी संगठनों की दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन की सफलता से उत्साहित आज बैंककर्मियों द्वारा दूसरे दिन भी देश भर में रैली प्रदर्शन कर अपना विरोध जारी रखा. महानगर स्तर से लेकर ग्रामीण अंचल की शाखाओं में बैंककार्य ठप्प […]

You May Like