ठेकेदार की दबंगई, तेंदुहा तालाब का अवैध उत्खनन करने में जुटा

चितरंगी :  पिपरवान से खैरा मार्ग के संविदाकार ने कार्य के आरंभ से ही दबंगई दिखाना शुरू कर दिया है। आरोप है कि पिपरवान में जहां अवैध रूप से मुरूम उत्खनन कर रहा था तो वहीं तेंदुहा के तालाब को भी उत्खनन कर मिट्टी सड़क में परिवहन कराने लगा। इसको लेकर सरपंच ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए तहसीलदार एवं एसडीएम से शिकायत किया है।दरअसल पिपरवान-खैरा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत द्वितीय फेस का कार्य मंजूर हुआ है। जिसका भूमि पूजन 4 अक्टूबर को चितरंगी प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया था।

किन्तु संविदाकार की लापरवाही से यह कार्य हाल ही में आरंभ हुआ है। कार्य के दौरान से ही ठेकेदार पर जहां लापरवाही का आरोप लग रहा है। वहीं मत्स्य पालन के लिए लीज तालाब तेंदुहा का उत्खनन कर मिट्टी सड़क में परिवहन कर रहा था। इसका पोंड़ी सरपंच ने विरोध किया तब कहीं मामला ठण्डा पड़ा। उधर पिपरवान में भी मुरूम का उत्खनन कर रहा था।

जिसको लेकर कई लोगों ने आपत्ति जतायी है। उधर पोंड़ी व तेंदुहा के ग्रामीणों का आरोप है कि संविदाकार की लापरवाही से सड़क में धूल के गुब्बारों से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। पानी का छिड़काव नहंी किया जा रहा है। सहायक यंत्री एसपी सिंह को भी इसकी जानकारी भली-भांति है लेकिन वे संविदाकार पर दरियादिली दिखा रहे हैं। इसके पीछे कारण क्या है इसको लेकर ग्रामीण कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं।

नव भारत न्यूज

Next Post

सीएचसी चितरंगी, मोरवा, देवसर, खुटार एवं पीएचसी खटाई, लंघाडोल को मिला कायाकल्प का अवार्ड

Thu Mar 31 , 2022
सिंगरौली : जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितरंगी, मोरवा, देवसर, खुटार एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खटाई व लंघाडोल को कायाकल्प अवार्ड मिला है। एक साथ 4 सीएचसी एवं 2 पीएचसी को कायाकल्प का अवार्ड मिलने पर कलेक्टर राजीव रंजन मीना, सीएमएचओ डॉ.एनके जैन एवं डीपीएम सुधांशु मिश्रा ने स्टाफ के […]

You May Like