पन्ना : पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा जुआ,सट्टा, शराब पर अंकुश लगाने हेतु समय दृ समय पर समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित एवं अभियान चलाए जाते है। इसी तारतम्य मे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की थाना शाहनगर क्षेत्रान्तर्गत पुरैना हार कुछ व्यक्ति तास पत्तो से रूपए पैसों की हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है। पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा तत्काल जिला स्तर पर टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम रवाना की गई। जिला स्तरीय टीम के द्वारा मुखबिर के बताए स्थान थाना शाहनगर क्षेत्रान्तर्गत पुरैना हार जाकर देखा तो कुछ लोग जुआ खेलते दिखे, जिस पर अलग- अलग पुलिस टीमे बनाकर घेराबन्दी कर रेड कार्यवाही की गई,जिसमे 16 आरोपियों गुलाम हुसैन पिता दस्तजीर निवासी कटनी,अजय साहू पिता अवसर लाल साहू निवासी कटनी, बल्ली निशाद पिता रामनारायण निशाद निवासी कटनी, राहुल निशाद पिता गनेश निशाद निवासी कटनी, दीपक दुवे पिता चन्द्रका प्रसाद दुवे निवासी शाहनगर, संतू वर्मन पिता मुन्नी लाल वर्मन निवासी टूङा थाना शाहनगर,
आनंद पटेल पिता सुदामा प्रसाद पटेल निवासी कटनी, गौरव शुक्ला पिता नरेश शुक्ला निवासी कटनी,रहीश खान पिता नजीर खान निवासी कटनी,आतिन तिवारी पिता अखिलेश तिवारी निवासी कटनी, मनीष ठाकुर पिता मिहीलाल ठाकुर निवासी कटनी, दुखीलाल चौधरी पिता मरियाँ चौधरी निवासी मुहास कटनी,उमेश कुमार चौबे पिता स्व. भोला प्रसाद चौबे निवासी तेवरी कटनी, राकेश कुमार पिता खिलावन सिहं ठाकुर निवासी बाकल कटनी,अनिल कुमार लखेरा पिता जगदीश प्रसाद लखेरा निवासी खमतरा शाहनगर, बीरेन्द्र कुमार पाण्डेय पिता
जगदीश प्रसाद पाण्डेय निवासी कटनी को जुआँ खेलते हुये पकड़ा एवं मौके पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के फड एवं कब्जे से नगद 02 लाख 07 हजार 10 रूपए एवं 04 फोर ब्हीलर बाहन कीमती करीब 26 लाख रूपए, 02 टू व्हीलर कीमती करीब 01 लाख रूपए, 18 मोबाईल कीमती करीब 01 लाख 80 हजार रूपए एंव एवं तास के 52 पत्ते कुल मशरूका कीमती करीब 3087000/- रूपए जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना शाहनगर मे जुआँ एक्ट के अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमानगंज अरविन्द कुजूर, थाना शाहनगर से विजय अहिरवार, एवं गठित पुलिस टीम के पुलिस कर्मियों तथा साइबर सेल टीम पन्ना का सराहनीय योगदान रहा, जिन्हे पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई।