रतलाम: आतंकी साजिश के खुलासे के बाद से ही रतलाम पुलिस, एमपी और राजस्थान एटीएस आतंकी कनेक्शनों के तार तलाशने में जुटी हुई है। रतलाम पुलिस ने तीन ओर संदिग्ध को पकड़ा और राजस्थान एटीएस को सौंपा है।इस मामले में रतलाम के रहने वाले कुल हिरासत में लिए आरोपियों की संख्या अब 6 हो गई है। पुलिस और प्रशासन ने गिरफ्तार आरोपियों के अवैध निर्माण पर प्रशासन ने बुलडोजर से तोडऩे की कार्रवाई की। एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि आतंकी साजिश के खुलासे के बाद लगातार सर्चिंग जारी है।
गुरूवार दोपहर में राजस्थान एवंं एमपी एटीएस और रतलाम पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया था। इनसे पूछताछ के बाद रतलाम पुलिस की टीमें रातभर सर्चिंग में लगी रही। एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि रात में एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। इसे भी कल हिरासत में लिए गए दो और आरोपियों के साथ शुक्रवार अलसुबह राजस्थान एटीएस को सौंप दिया गया है। एसपी के अनुसार रात में पकड़ाए इन तीनों संदिग्धों की इस मामलेे में अभी तक सीधी भूमिका सामने आ रही है।
अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर
शुक्रवार को अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला। पुलिस ने 6 मकान व पोल्ट्रीफार्म पर कार्रवाई कर अवैध निर्माण तोड़ा। इस दौरान कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी भी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। सुबह करीब दस बजे पुलिस और प्रशासन की टीमें मोहननगर में एक मकान पर बुलडोजर के साथ पहुंची। बिजली विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए मोहननगर में जिस मकान पर तोडफोड़ होना थी उस इलाके का रास्ता रोकने के साथ ही बिजली बंद करवा दी गई। प्रशासनिक अधिकारियों का इशारा मिलते ही भारी पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर ने मकान पर पंजा मारना शुरू कर दिया।
मोहनगर में तोफोड़ की कार्रवाई तो चल रही थी कि प्रशासन का अमला जुलवानिया रोड पर मुंशीपाड़ा पहुंच गई। मुंशीपाड़ा में पोल्ट्रीफार्म पर पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में सघन जांच की। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिजली का कनेक्शन काटा और थोड़ी देर बाद तोडफोड़ की कार्रवाई शुरू हो गई।पुलिस टीम ने जांच उपकरण से पोल्ट्री फार्म की बारिकी से तलाशी ली। विक्रम नगर क्षेत्र में भी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान एएसपी सुनील पाटीदार, एसडीएम राजेश शुक्ला, तहसीलदार गोपाल सोनी सहित प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहा।
यहां हुई कार्रवाई
इमरान पिता मो. हम्मद शरीफ खान का मोहन नगर स्थित मकान व जुलवानिया पोल्टी फार्म पर कार्रवाई की गई। आमीन मोबाईल पिता अजीम शेरानी का विक्रम नगर स्थित मकान, अलत्मस खान पिता बशीर का आफिसर कॉलोनी मेन रोड ़ पर स्थित मकान, आमीन फावड़ा पिता असलम खान का शेरानीपुरा में स्थित मकान व जुबैर पिता हाजी फकीर मो.हम्मद का आनन्द कॉलोनी हयाज टावर के पास स्थित मकान पर कार्रवाई की।