ग्वालियर: एक सराफा कारोबारी ने सोना-चांदी के व्यवसाय में साझेदारी कर हर महीने लाखों रुपए कमाने का लालच देकर शहर के आधा दर्जन से अधिक लोगों व व्यवसायियों से करीब 1.76 करोड़ रुपए ठगे हैं। पैसा गंवाने वालों को जब कारोबारी ने पैसा नहीं लौटाया तो उल्टा धमकाने लगा तो पीड़ित लोग थाटीपुर थाने पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने आरोपी कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
थाटीपुर स्थित मधुवन कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश अग्रवाल ने कुछ वर्ष पूर्व शिवपुरी भौंती में पत्नी के नाम दर्ज 18 बीघा जमीन को 70 लाख में बेचा था। उस रकम से 9 साल पहले सुंदरम ज्वेलर्स के संचालक लक्ष्मीनारायण स्वर्णकार से 60 लाख में 2 किलो सोना खरीदा था। सौदे के कुछ दिन बाद लक्ष्मीरायण उनके घर आया कारोबार को बढ़ाने और कारोबार में उनको साझेदार बनाने के साथ साथ मुनाफे में आधा हिस्सा देने की बोला। पुरानी जान पहचान होने के कारण उसकी बात पर भरोसा कर 1 किलो सोना दे दिया।
2 साल तक लक्ष्मीनारायण ने मुनाफे में से उनके हिस्से का पैसा भी दिया। फिर दो साल बाद आकर 10 लाख रुपए ले गया। उसके बाद 1 किलो सोना और मांगा वादा किया जब जरूरत होगी तब सोना लौटाएगा। इसलिए उसे बचा हुआ सोना भी दे दिया। इस तरह की ठगी की कई घटनाएं की गईं।