संदेहवश बच्चे को अपना पुत्र नही मानता था पिता, बच्चे का डीएनए परीक्षणकराने की कही थी बात
अनूपपुर : बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 4 माइनस कॉलोनी में डेढ़ वर्षीय मासूम अविनाश की संदिग्ध कारणों से हुई मौत के मामले में पुलिस ने जांच व परिजनों बयानों के उपरांत 5 अप्रैल को मासूम की मॉ पुष्पा देवी पंडित पिता संजीत पंडित द्वारा बच्चे का डीएनए करवाने से
बचने के लिये मासूम की हत्या किया जाना पाये जाने पर मॉ को गिरफ्तार करते हुये उसके खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।मामले की जानकारी के अनुसार डेढ़ वर्षीय बालक की 3 अप्रैल की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस ने अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ
की गई। जहां जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के दादा हरिहर पंडित पिता जद्दूपंडित उम्र 66 वर्ष मृतक के पिता संजीत कुमार पिता हरिहर उम्र 30 वर्षनिवासी ग्राम सहाजी पट्टी थाना बसंतपुर जिला शिवान बिहार हाल निवास वार्डक्रमांक 4 माइनस कॉलोनी मैरटोला रोड बिजुरी से पूछताछ की गई। जहांउन्होने बयान में बताया कि डेढ़ वर्षीय मासूम की मॉ पुष्पा देवी 3 अप्रैलको अपने बच्चे के साथ अलग कमरे में दरवाजा बंद कर सो गई थी। जहां रातलगभग 12 बजे लगभग पुष्पा देवी अचानक रोते हुये चिल्लाई और बच्चे के दूध नपीने तथा मासूम के गले में चोट व मुंह से खून निकलना पाया गया था।
पिता मासूम को नहीं मानता था अपना पुत्रपूछताछ के दौरान मृतक के पिता संजीत कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी पुष्पा देवी द्वारा मायके में रहते वक्त चार माह बाद गर्भवती होने की जानकारीदेने के कारण संदेहवश मासूम अविनाश को अपना पुत्र नही मानना तथा 14अप्रैल को गृह ग्राम बिहार जाने पर बच्चे का डीएनए परिक्षण कराने की बातकही थी।
डीएनए परिक्षण से बचने मासूम की कर दी हत्याजहां मासूम के पीएम रिपोर्ट आने पर उसका गला दबा कर हत्या होने के साथ हीबच्चे के डीएनए कराने से बचने के लिये उसकी मॉ पुष्पादेवी पर शंका गई।जिस पर पुलिस ने पुष्पा देवी को अपने ही डेढ़ वर्षीय पुत्र का गला व नाक
दबाकर हत्या किया जाना जांच में पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने जांचउपरांत 5 अप्रैल को गिरफ्तार करते हुये पुष्पा देवी के खिलाफ मामला दर्जकिया गया है।