हिंदू महासभा चामुंडा धाम कोटेश्वर से 10 को श्रीराम रथ यात्रा निकालेगी

ग्वालियर: हिंदू महासभा चामुंडा धाम कोटेश्वर समिति की बैठक हिंदू महासभा के डा जयवीर भारद्वाज एवं कन्हैयालाल राठौर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि अनेक वर्षों बाद भगवान रामनवमी के अवसर पर शहर में कोई सामूहिक बड़ा आयोजन होने जा रहा है। चामुंडा धाम मंदिर कोटेश्वर पर श्रीराम दरबार में भव्य आयोजन भगवान रामनवमी पर हिंदू महासभा चामुंडा धाम मंदिर द्वारा श्रीराम रथ यात्रा 10 अप्रैल को सायकाल 5 बजे निकाली जाएगी। विनय नगर कोटेश्वर हॉस्पिटल से होती हुई चामुंडा धाम पर पहुंचेगी। यहां पर भगवान श्रीराम की महा आरती 501 भक्तों के द्वारा की जायेगी। रथ यात्रा में भगवान रामजी रथ पर विराजमान होंगे। जगह जगह उनकी आरती की जायेगी।

151 महिलाएं पितांबरा वस्त्र धारण करके रथ यात्रा में शामिल होंगी। राम रथ यात्रा मैं कलश लेकर महिलाओं के पंजीयन विवेक शास्त्री को 8 अप्रैल तक करा सकते हैं। बैठक में ज्ञान सिंह यादव, रामकिशन राठौर, मुकेश राठौर, दीनानाथ कुशवाहा, संजय गौड़, ललित कुमार गौड़, डॉ नागेंद्र राजपूत, वीरेंद्र राठौर, घनश्याम राठौर, देवेंद्र राठौर, वीरेंद्र राठौर, जीतू राठौर, कैलाश जैन, शिवकुमार शर्मा, अभिषेक, पंकज सोनी, अरविंद कान्हेरे, राजाबेटी, गिरजा राठौर, मीना देवी, सरस्वती देवी उपस्थित रहीं।

नव भारत न्यूज

Next Post

गौतम को मात दे बुंदेला समर्थक गदगद

Thu Apr 7 , 2022
मालवा- निमाड़ की डायरी संजय व्यास दशकों से धार कांग्रेस दो ध्रुवीय राजनीति में बंटी हुई है. यहां एक ध्रुव अर्जुन सिंह तो दूसरा ध्रुव शिवभानु सिंह सोलंकी समर्थकों का रहा. शिवभानु जीवन पर्यंत क्षेत्र के अजेय योद्धा रहे. दूसरी ओर अर्जुन सिंह के मुख्यमंत्रित्व काल के दौरान युवा नेता […]

You May Like