रीवा: रीवा सर्किट हाउस में हुए बहुचर्चित दुष्कर्म मामले में एक और आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस तरह से अब तक इस मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है. अभी भी एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.उल्लेखनीय है कि रीवा सर्किट हाउस में सीतारामदास ने एक किशोरी के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया था. इसके बाद सभी आरोपी भाग खड़े हुए थे. पुलिस ने एक-एक कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
मोनू मिश्रा उर्फ अभिमन्यु पिता राजेन्द्र मिश्रा निवासी ग्राम भितरी थाना रामपुर नैकिन फरार था. जिस पर पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार का ईनाम घोषित किया था. लगातार फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी. बताया गया कि मोनू मिश्रा ही बाबा के साथ था और घटना के बाद 29 मार्च को आरोपी सीतारामदास को लेकर ग्राम भितरी जिला सीधी पहुंचा था और आरोपी को भागने में सहयोग करता रहा. मुखबिर की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.
जहां से एक दिन के लिये रिमांड पर लिया गया है. आरोपी से पुलिस को कई अहम जानकारी दुष्कर्म मामले में मिल सकती है कि आखिरकार किस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया और कैसे घटना हुई और इसके पीछे कितने किरदार थे. इन सबका खुलासा आरोपी से पूंछताछ के दौरान हो सकता है. बतादें कि अभी तक इस मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है. 5 पहले गिरफ्तार हुए थे उसके बाद एक आरोपी रविशंकर शुक्ला उर्फ पप्पू गुरूवार को गिरफ्तार किया था. जिसके द्वारा आरोपी को भगाने में सहयोग किया गया था और शुक्रवार को सातवां आरोपी पकड़ा गया और अभी भी एक आरोपी फरार चल रहा है.