मध्यप्रदेश में गर्मी का दौर जारी, अनेक स्थानों पर रहा लू का प्रभाव

भोपाल, 10 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश में मौसम के शुष्क रहने के चलते गर्मी और लू का प्रभाव आज भी जारी रहा। इस बीच कुछ स्थानों पर तीव्र लू चली, तो वहीं अनेक स्थानों पर लू का प्रभाव दिखा।
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिकों के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान ग्वालियर में तीव्र लू का प्रभाव रहा, तो वहीं रीवा, सतना, सीधी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, खजुराहो, नौगांव, टीकमगढ़, सागर, दमोह, भोपाल, राजगढ़, धार, रतलाम, उज्जैन, दतिया, एवं गुना में लू चली। इस बीच प्रदेश का सर्वाधिक तापमान 44 डिग्री सेल्सियस खजुराहो, नौगांव, दमोह, राजगढ़, खरगोन, रतलाम, दतिया और ग्वालियर में दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञानिकों के अनुसार अगले चौबीस घंटों के दौरान भी गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है। जहां एक ओर ग्वालियर, दतिया, गुना, रतलाम, राजगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह जिलों में तीव्र लू चलने का ‘ओरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। वहीं, रीवा एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा उमरिया, जबलपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, धार, उज्जैन, शाजापुर, आगरमालवा, अशोकनगर, शिवपुरी, नीमच एवं मंदसौर जिलों में लू चलने का ‘ऐलो अलर्ट’ जारी किया गया है।
राजधानी भोपाल तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में आज लू चलने से गर्मी के तेवर सख्त बने रहे, जिसके चलते आम जानजीवन प्रभावित हुआ। यहां दिन का तापमान 42़ 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है, तो वहीं रात्रि का तापमान 22़ 8 डिग्री रहा, यह भी सामान्य से दो डिग्री अधिक है। अगले चौबीस घंटों के दौरान में यहां इसी तरह के मौसम के बने रहने का अनुमान है।

नव भारत न्यूज

Next Post

डीजे वाहन में हाईटेंशन लाइन से टकराने से लगी आग और करंट से पांच लोग झुलसे

Sun Apr 10 , 2022
छिंदवाड़ा, 10 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय में आज हिन्दू उत्सव समिति द्वारा निकाले गए चल समारोह के दौरान डीजे वाहन के हाईटेंशन लाइन से टकरा जाने के चलते लगी आग और करंट की चपेट में आ जाने से पांच लोग झुलस गए, जिसमें एक की हालत गंभीर […]

You May Like