रहपान में अमृत सरोवर बरंगा नाला के निर्माण कार्य का विधायक सिंगरौली ने किया भूमि पूजन, जल अभिषेक अभियान के शुभारंभ पर पंचायतों में हुआ लाइव टेलीकास्ट
सिंगरौली :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज ग्राम कहूला, जिला रायसेन में जल अभिषेक अभियान के तहत 5 हजार से अधिक अमृत सरोवरों के निर्माण कार्यों और पुष्कर धरोहर समृद्धि अभियान के अंतर्गत 10 हजारी पुरानी जल संग्रहण संरचनाओं के जीर्णोद्धार कार्यों का प्रदेशव्यापी शुभारंभ किया गया। वही आज सिंगरौली जिले के जनदप पंचायत बैढऩ क्षेत्रांतर्गत सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस के मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर राजीव रंजन मीना की उपस्थिति में ग्राम पंचायत बरहपान मे जल अभिषेक अभियान के तहत अमृत सरोवर निर्माण बरंगानाला का विधिवत भूमिपूजन कर कार्य को मूर्त रूप दिया गया।
इस अवसर पर विधायक रामलल्लू बैस ने कहा कि कहा कि जल है तभी जीवन है, इसलिए जल के संरक्षण की दिशा में सार्थक पहल होनी चाहिए। विधायक ने कहा कि हम पानी बना नहीं सकते हैं, लेकिन उसे बचा अवश्य सकते है। पानी को बचाने के सभी तरीकों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में गत वर्षों में सकारात्मक परिणाम देखने के मिले हैं। इस कार्य को और अधिक गति देने की आवश्यकता है। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जल संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में अनुकरणीय पहल करते हुए प्रत्येक जिले में 75 अमृत सरोवरों के निर्माण के अभियान का शुभारंभ किया गया है।
हमें भी सामूहिक रूप इस दिशा में अपनी ओर से सकारात्मक योगदान देना है। ताकि जल संरक्षण अभियान का शत-प्रतिशत उद्देश्य पूर्ण हो सके। इस अवसर पर कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने कहा कि जल अभिषेक अभियान तहत ग्राम पंचायतवार कार्य योजना तैयार कर जल संरक्षण के कार्यो को मूर्त रूप दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि पुष्कर धरोहर अभियान अंतर्गत जिले के तालाबों एवं चेक डैम के जीर्णोद्वार का कार्य किया जायेगा। उन्होने कहा कि जलजीवन मिशन के कार्यों को ध्यान में रखकर भी भू-जल रीचार्ज की योजना बनाई जा रही है। यदि कोई व्यक्तिगत तौर पर जल संरक्षण का कार्य करना चाहता है तो उसे भी प्रोत्साहित किया जाएगा।
कलेक्टर ने बताया कि आज जल अभिषेक अभियान के दौरान जिले की सभी ग्राम पंचायतो में विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर भूजल संवर्धन को लेकर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्राम सभा के दौरान ग्राम पंचायत कार्यक्षेत्र में जन सहभागिता के अभिसरण से और ग्रामीणों द्वारा स्वंय के स्त्रोतों से लिए किये जाने वाले वर्षा जल संरक्षण तथा भूजल संवर्धन कार्यों के विवरण का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान ग्राम पंचायत के कार्यक्षेत्र में विगत वर्षों में किए गए कार्यों व परिणाम मूलक वर्षा जल संरक्षण तथा भूजल संवर्धन कार्यों के उदाहरण प्रस्तुत किए जाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री के संबोधन को लाईव टेलीकास्ट को देखा एवं सुना गया तथा जल अभिषेक अभियान के तहत ग्राम पंचायतो में जल यात्रा भी निकाली गई। इस अवसर पर जिला पंचायत के अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री सड़क पतिराज सिंह, सहायक यंत्री आरएस सिंह, सरंपच बरहपान लौकनिया बैगा, चित्रकूट बैस सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।
विधायक ने चितरंगी में चेकडैम निर्माण कार्य का किया भूमि पूजनजलाभिषेक अभियान के तहत चितरंगी विधायक अमर सिंह ने ग्राम पंचायत चितरंगी में निर्मित होने वाले अमृत सरोवर चेक डैम कार्य का विधिवत पूजा अर्चन कर भूमि पूजन किया। इस अवसर पर विधायक अमर सिंह ने कहा कि जल अभिषेक अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों में पानी की कमी व संरक्षण के प्रति एहसास जागृत करना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणो को अभियान से जोडऩा अत्यन्त महत्वपूर्ण है ताकि ग्रामीण जन अपने स्तर पर स्वयं पहल कर वर्षा जल के संरक्षण और भू-जल संवर्धन कार्यों की अगुवाई कर जल अभिषेक अभियान को सही मायनों में जन-जन अभियान बना सके। इस दौरान जनपद पंचायत के सभी ग्राम पंचायतो में विशेष ग्राम सभाओं के साथ-साथ जल यात्रा का भी आयोजन किया गया। तथा सभी ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री के उद्बोधन का लाईव टेलीकास्ट भी किया गया। इस अवसर पर एसडीएम चितरंगी विकास सिंह, तहसीलदार जितेंद्र कुमार वर्मा, सीईओ जनपद पंचायत चितरंगी छेदी प्रसाद साकेत सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।
जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना व जोडऩा अत्यंत आवश्यक है: सुभाष
जलाभिषेक कार्यक्रम अन्तर्गत अमृत सरोवर निर्माण का भूमिपूजन ग्राम पंचायत जमगडी के देवरी ग्राम देवसर विधान सभा के विधायक सुभाष रामचरित बर्मा ने किया। इस अवसर पर विधायक श्री बर्मा ने कहा कि जल अभिषेक अभियान को जन अंदोलन बनाने के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा वर्षा जल के संरक्षण एवं भू-जल संवर्धन के क्रियान्वन पर आधारित है इसलिए जल अभियान के दौरान ग्रामीणों को पानी की कमी एवं पानी के संरक्षण के प्रति जागरूक करना एवं इस अभियान से जोडऩा अत्यन्त आवश्यक है। तभी अभियान का सफल क्रियान्वयन हो सकता है। विधायक श्री बर्मा ने कहा कि जल अभिषेक अभियान प्रदेश सरकार के द्वारा चलाया जा रहा महत्वपूर्ण अभियान है वर्षा जल को संरक्षित करने के लिए आम लोगों प्रेरित किया जाये।
तथा उन्हे वर्षा जल को कैसे संरक्षित किया जाना है इसके संबंध में अवगत करायें। उन्होंने कहा कि बहुत से छोटे बड़े नाले हैं जिन में हर समय जल का बहाव होता रहता है उन पर मेढ़ बंधन चेकडेम बनाकर पानी को रोकने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थल जहा पर पानी की कमी है वहां पर तालाब या चेकडेम का निर्माण करायें। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से आग्रह किया कि पुराने तालाबों को पुन: अस्तित्व में लाने के लिए उनका गहरी करण एवं साफ -सफाई श्रमदान के माध्यम से कराने के लिए ग्रामवासी अपना सहयोग प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घर-घर नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेय जल पहुंचाने का पुण्य कार्य किया जा रहा है। अब हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि भू जल स्तर को बढ़ाने के लिए सामूहिक रूप से कार्य कर जल संरक्षण करने में अपनी सहभागीता निभायें। जल अभिषेक अभियान के दौरान ग्राम पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर जल यात्रा निकाली गई तथा मुख्यमंत्री के संबोधन को लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से देखा एवं सुना गया। इस अवसर जिला पंचायत के सीईओ साकेत मालवीय, सीईओ जनपद पंचायत बैढऩ अशोक मिश्रा, सरपंच ग्राम पंचायत जमगड़ी, देवेंद्र पाठक के साथ-साथ ग्रामीण जन मौजूद रहे।