गांधीनगर, 12 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के अडालज में श्री अन्नपूर्णाधाम ट्रस्ट के छात्रावास एवं शिक्षा परिसर का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया और जनसहायक ट्रस्ट के हीरामनी आरोग्यधाम का मंगलवार को भूमिपूजन करते हुए कहा कि हर समाज कुछ न कुछ अपना सामाजिक दायित्व निभाता है।
श्री मोदी ने कार्यक्रम को हिंदी और गुजराती में संबोधित करते हुए आज कहा कि शिक्षा, पोषण और आरोग्य के क्षेत्र में समाज के लिए गुजरात का योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि हर समाज कुछ ना कुछ अपना सामाजिक दायित्व निभाता है और उसमें पाटीदार समाज भी कभी भी पीछे नहीं रहता। आप सब सेवा के यज्ञ में मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से और अधिक समर्थ, अधिक समर्पित बनें और अधिक से अधिक सेवा भाव की ऊंचाइयों को छुएं। ऐसा करने पर मां अन्नपूर्णा आपको आर्शीवाद दें। मेरी तरफ से आप सबको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मां अन्नपूर्णा के इस पावन धाम में आस्था, आद्यात्म और सामाजिक दायित्वों से जुड़े बड़े अनुष्ठानों से मुझे जुड़ने का निरंतर अवसर मिलता रहा है। मंदिर का भूमिपूजन, मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, हॉस्टल का भूमि पूजन हुआ और आज उद्घाटन हो रहा है। मां के आशीर्वाद से हर बार मुझे किसी न किसी तरह से आपके बीच रहने का मौका मिला है। आज श्री अन्नपूर्णा धाम ट्रस्ट अडालज, कुमार हॉस्टेल और एज्यूकेशन कांपलेक्स के उद्घाटन के साथ-साथ जन सहायक ट्रस्ट हीरामणी आरोग्यधाम का भूमि पूजन भी हुआ है।
श्री मोदी ने कहा साथियों समृद्धि और धनधान्य की देवी मां अन्नपूर्णा के प्रति हमारी अगाध आस्था रही है। पाटीदार समाज तो धरती माता से सीधा जुड़ा रहा है। मां के प्रति इस अगाध श्रद्धा के चलते ही कुछ महीने पहले मां अन्नपूर्णा की मूर्ति को हम कनाडा से वापस काशी वापस ले आए। मां अन्नपूर्णा माता की इस मूर्ति को दशकों पहले काशी से चुराकर विदेशों में पहुंचा दिया गया था। अपनी संस्कृति के ऐसे कई प्रतीकों को बीते सात-आठ साल में विदेशों से वापस लाया जा चुका है। साथियों हमारी संस्कृति में हमारी परंपरा में भोजन, आरोग्य और शिक्षा पर हमेशा से बहुत बल दिया गया है।
उन्होंने कहा कि आज आपने इन्हीं तत्वों का मां अन्नपूर्णा धाम में विस्तार किया है। ये जो नई सुविधाएं विकसित हुयी हैं। ये आरोग्यधाम जो यहां बनने जा रहा है। इसे गुजरात के सामान्य मनुष्य को बहुत अधिक लाभ होगा। विशेष रूप से एक साथ अनेकों लोगों के डायालिसिस और 24 घंटे रक्त आपूर्ति की सुविधा से अनेक मरीजों की बहुत बड़ी सेवा होगी। केंद्र सरकार ने जिला अस्पतालों में मुफ्त डायलिसिस की जो सुविधा शुरू की है। उस अभियान को आप के यह प्रयास और बल देने वाले हैं। इस सभी मानवीय प्रयासों के लिए ये सेवाभाव के लिए, समर्पण भाव के लिए आप सभी प्रशंसा के पात्र हैं।