इंदौर के ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के प्रति जनजागरूकता के लिए व्यापक गतिविधियों का आयोजन

इंदौर, मध्यप्रदेश के इंदौर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के प्रति लोगों को जनजागरुक करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक गतिविधियों को आयोजन किया जा रहा है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इंदौर ज़िले में मतदान के प्रति जनजागरूकता के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह के निर्देश अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इंदौर लोकसभा सीट के लिए चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। इसके लिए 18 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। 25 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा 29 अप्रैल को प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। 13 मई को मतदान होगा तथा चार जून को मतगणना होगी।

Next Post

बालाघाट जिले में 75 लीटर देशी शराब जब्‍त

Thu Mar 21 , 2024
बालाघाट,  मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से आबकारी विभाग की टीम ने आज एक लाख 91 हजार रुपए से अधिक मूल्य की देशी शराब और लाहन जब्त किया। आबकारी सूत्रों के अनुसार जिले के आबकारी वृत कटंगी में आबकारी विभाग की टीम ने शराब के अवैध निर्माण, संग्रहण […]

You May Like