बैरिंग टूटने से पहिया निकला, ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 33 घायल

कटंगी के ग्राम ककरेहटा में हुआ हादसा, मची चीख-पुकार

जबलपुर: कटंगी क्षेत्रातंर्गत ग्राम ककरेहटा में मजदूरों से भरी ट्रैक्टरट्रॉली शुक्रवार सुबह अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा ट्रैक्टर काबैरिंग टूटने से पहिया निकल जाने से हुआ। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकारमच गई। घटना में ट्राली में सवार 33 लोग घायल हो गए। घटना की जानकारीलगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मद्द से घायलों कोएम्बुलेंस और प्राइवेट वाहन से शासकीय अस्पताल कटंगी रवाना किया।

य हैं घटनाक्रम
कटंगी थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह ने बताया कि सुबह 9-30 बजे एचएमटीट्रैक्टर ट्राली में ग्राम ककरेहटा से ग्राम दोनी लेवर जा रहे थे। रास्ते
में ट्रैक्टर का बैरिंग टूटने से पहिया निकल गया जिससे ट्रेक्टर ट्रालीअनियंत्रित होकर पलट गयी, ट्रैक्टर ट्राली में सवार 33 लोग घायल हो गए।
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस औरप्राइवेट वाहन से शासकीय अस्पताल कटंगी रवाना किया। जहां से पांच मजदूरोंको गंंभीर हालत में मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्जकर हादसे की जांच शुरु कर दी है।
यह हुए घायल
हादसे में नीतेश झारिया 20 वर्ष निवासी बुढेली, कुमारी सपना गोंड़ 18वर्ष, कुमारी भावना गोंड़ 17 वर्ष, राजकुमारी गोंड़ 35 सभी निवासी
पौनिया, मनीषा बर्मन 27 वर्ष निवासी जराती थाना कटंगी ब्रजलाल झारिया 50वर्ष निवासी जराती, राजन रजक 16 वर्ष निवासी जराती, दुर्गा गोड़ 18 वर्ष,मानसी गोंड़ 17 वर्ष, श्रीमती प्याराबाई गोंड़ 38 वर्ष, श्रीमती रज्जोबाई ठाकुर गोंड़ उम्र 40 वर्ष, पदमी बाई भूमिया 20 वर्ष, रामराज गोंड 24वर्ष, श्रीमती सुशीला बाई गोंड़ 35 वर्ष, सभी निवासी बुढेली मझौलीश्रीमती सरस्वती झारिया 35 वर्ष कुमारी मोना झारिया

सभी निवासी ग्रामजराती थाना कटंगी, श्रीमती गिरजा बाई झारिया 48 वर्ष निवासी बुढ़ेली थानामझौली, श्रीमती सुशीला भूमिया 52 वर्ष निवासी जराती ककरेहटा, श्रीमतीराधा बाई बर्मन 55 वर्ष निवासी ककरेहटा, क्रांति भूमिया 18 वर्ष निवासीबुढ़ेली थाना मझौली, श्रीमती चमेली बाई रैकवार 35 वर्ष निवासी पौनिया,साहिल ठाकुर 14 वर्ष निवासी बुढ़ेली, श्रीमती भूलीबाई बर्मन 45 वर्षनिवासी ककरेहटा, श्रीमती शीलाबाई कुशवाहा 45 वर्ष निवासी ककरेहटा,श्रीमती विद्या बाई कुशवाहा 55 वर्ष ककरेहटा, क्रांति गोंड़ ठाकुर 17वर्ष निवासी ग्राम पौनिया, पून्नो गोंड़ 13 वर्ष निवासी ककरेहटा , राजभानठाकुर गोंड़ 13 वर्ष निवासी बुढ़ेली, अनिल ठाकुर निवासी जमुनिया, राहुकुशवाहा 18 वर्ष निवासी ग्राम जराती, बीना बाई 58 वर्ष निवासी ग्रामपौनिया थाना मझोली, कल्लू नामदेव 50 वर्ष निवासी ककरेहटा, श्रीमती राधाबाई बर्मन 50 वर्ष निवासी ककरेहटा केा चोटें आयीं हैं

नव भारत न्यूज

Next Post

अब स्पीड पोस्ट से घर आयेगा वोटर कार्ड, मोबाइल पर मिलेगा मैसेज

Sat Apr 16 , 2022
ग्वालियर:  अब वोटर कार्ड के लिये आवेदन करने के बाद कलेक्ट्रेट और तहसील दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि अब एक अप्रैल से घर बैठे स्पीड पोस्ट के जरिये कार्ड पहुंचाया जायेगा। पहले वोटर आईडी कार्ड पहुंचाने की जिम्मेदारी बीएलओ की हुआ करती थी, लेकिन इस बार […]

You May Like