भिण्ड: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भिण्ड जिले की तहसील लहार स्थित श्री रावतपुरा धाम में संत श्री रविशंकरमहाराज द्वारा आयोजित सुंदरकांड पाठ एवं पूजा अर्चना कार्यक्रम में पत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ सम्मलित होकर सुंदरकांड कापाठ एवं हवन किया। उन्होंने श्री रावतपुरा सरकार के दर्शन कर बल बुद्धि और विद्या प्राप्त करने की प्रेरणा देने वाले और हर तरह का क्लेश, विकार और संकट दूर करने वाले श्रीराम भक्त हनुमान जी से मध्य प्रदेश की समस्त जनता के लिए सुख,शांति एवं समृद्धि प्रदान करने प्रार्थना की ।
इस दौरान सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ अरविन्द सिंह भदौरिया ,नगरीय विकास एवं आवासराज्य मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया,भिण्ड-दतिया सांसद श्रीमती संध्या राय, उपाध्यक्ष म.प्र. खाद बीज निगम श्री राजकुमार कुशवाह,पूर्वविधायक श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह,एडीजी श्री राजेश चावला ,कमिशनर श्री आशीष सक्सेना,कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस,पुलिसअधीक्षक श्री शैलेंद्र सिंह चौहान,एडीएम श्रीप्रवीण फूलपगारें,सीईओ जिला पंचायत श्री जेके जैन,एएसपी श्री कमलेश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।