एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने शुरू किया दावानल को बुझाने का काम

उदयपुर, (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर में सज्जनगढ़ अभयारण्य क्षेत्र में लगी आग को काबू में करने के लिए सोमवार को जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम के साथ एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने भी मशक्कत की।
वन क्षेत्र की आग को बुझाने के लिए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की पहल पर शाम को फलौदी से एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर भी पहुंचा और इसने दो राउंड पानी का छिड़काव किया तथा वन क्षेत्र के कुछ हिस्से में लगी आग को बुझाया।
एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने बड़ी झील से पानी भरकर दो बार बड़ी क्षेत्र की ओर लगी आग पर पानी का छिड़काव किया। इस हेलीकॉप्टर में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा एवं डीएफओ डॉ. अजीत ऊंचोई भी मौजूद रहे और उन्होंने क्षेत्र में लगी आग के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई।
इधर, शाम को अंधेरा होने के बाद हेलीकॉप्टर पुनः लौट गया वहीं बड़ी क्षेत्र की ओर आग रह रहकर लगती हुई दिखाई दी इसलिए अब यह हेलीकॉप्टर मंगलवार को जल्द सुबह 5.30 बाद उड़ान भरते हुए पुनः आग बुझाने के काम पर जुट जाएगा।
डीएफओ ऊंचोई ने बताया कि सेना के इस हेलीकॉप्टर में लगाई जाने वाली बकेट की क्षमता 4900 लीटर होती है परंतु इसे 3500 लीटर के आसपास भरा जाता है। इस मायने में सोमवार को हेलीकॉप्टर ने दो बार में लगभग सात हजार लीटर पानी का छिड़काव किया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को आग पर संपूर्ण काबू पाने तक यह ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा।

नव भारत न्यूज

Next Post

मण्डला में 180 करोड़ की लागत से स्थापित होगी मेट्रेस और पिलो इकाई

Tue Apr 19 , 2022
मुख्यमंत्री से इंटरनेशनल कम्फर्ट टेक्नालॉजिज प्रा.लि. के प्रतिनिधियों ने की भेंट भोपाल-मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में निवेश के लिए आ रही औद्योगिक इकाइयों को हर-संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान से आज मंत्रालय में मेसर्स इंटरनेशनल कम्फर्ट टेक्नालॉजिज प्रायवेट लिमिटेड के चेयरमेन […]

You May Like