भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना आज से पुन: प्रारंभ हो रही है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यात्रा में जाने वाली सभी दर्शनार्थियों को बधायी एवं शुभकामनाएं दी है।
आधिकारिक जानकारी में श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के वरिष्ठ जनों के सपनों को साकार करती ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ आज से पुन: प्रारंभ हो रही है।
काशी धाम में बाबा विश्वनाथ जी महादेव, पतित पावनी मां गंगा, संत रविदास और संत कबीर दास के दर्शन के लिए जा रहे सभी दर्शनार्थियों को शुभकामनाएं एवं बधायी है।
मुख्यमंत्री आज मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत काशी विश्वनाथ, वाराणसी के लिए रवाना होने वाली तीर्थ यात्री ट्रेन को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।