घटना के 48 घण्टे के अंदर पुलिस टीम ने आरोपी को दबोचने में रही कामयाब, लोगों से गांव में आया था मिलने, पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा
सिंगरौली : थाना क्षेत्र के ग्राम अमरापान में वृद्ध समधी की कुल्हाड़ी से हमला कर निर्मम हत्या करने वाले क्रूर निर्दयी आरोपी को पुलिस ने आज घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी अपने ही गांव में परिजनों से मिलने आया था और दूसरे प्रांत में भागने की मंशा थी।दरअसल चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम अमरापान निवासी व गेरूई ग्राम पंचायत के सरपंच के चचेरे भाई रामबरन बैगा उम्र 65 वर्ष की उसी के चचेरे समधी आरोपी जगदीश बैगा ने गुरूवार की अलसुबह अपने घर के समीप कुल्हाड़ी से प्रहार करते हुए मौत की नींद सुला दिया था। हत्या की वजह रिश्ते के चचेरे समधी ने आपस में जमकर शराब पार्टी में शामिल हुए।
इसके बाद आरोपी जगदीश बैगा के घर रामबरन बैगा छोडऩेे गया था। इसी दौरान आरोपी जगदीश बैगा अपनी पत्नी व बेटी को मारने पीटने लगा। तभी रामबरन बैगा ने बीच-बचाव करने लगा। यह बात आरोपी को नागवार लगी और उसने कुल्हाड़ी से रामबरन बैगा पर हमला बोलते हुए निर्मम तरीके से हत्या करते हुए शव को खाई में धकेलकर फरार हो गया था। घटना की सूचना गुरूवार की सुबह सरपंच के माध्यम से पुलिस को मिली। मौके पर टीआई पहुंच आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला पंजीबद्ध कर तलाश में जुट गयी थी। पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देश एवं एएसपी अनिल सोनकर व एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में चितरंगी टीआई ने आरोपी को पकडऩे के लिए चार अलग-अलग टीमें गठित किया था।
जहां आरोपी के लगातार पतासाजी की जा रही थी। साथ ही उसके रिश्तेदारों के यहां भी पुलिस की टीम दबिश दे रही थी। इसी दौरान मुखबिरों के जरिये चितरंगी पुलिस को खबर लगी कि आरोपी अपने गांव में आया हुआ है संभवत: परिजनों से मिलने के बाद वह कहीं बाहर दूसरे प्रांत भाग सकता है। पुलिस तलाश कर ही रही थी कि मुखबिरों के बताये अनुसार पुलिस की दो टीम के सदस्यों ने अमरापान गांव के बंदरखोह टोला में आरोपी के कुएं के पास दबिश देते हुए दबोचने में कामयाब रही। उसके कब्जे से रक्तरंजित कुल्हाड़ी भी बरामद कर जप्त की गयी है। टीआई डीएन राज ने उक्त कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना के कुछ घण्टों के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
आरोपी को दबोचने में इनकी रही भूमिका
रिश्ते में समधी की निर्मम हत्या कर फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश पर टीम गठित की गयी थी। जिसमें उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक डीएन राज के अलावा उनि विनय शुक्ला, सउनि मुनीन्द्र देव पाण्डेय, गुलाब वर्मा, प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश पाण्डेय, आरक्षक ओम प्रकाश, अमलेश, चंद्रकेश, जितेंद्र तिवारी, अजीत उपाध्याय, वेदप्रकाश शुक्ला, महफूज खान का सराहनीय योगदान रहा।