ऑस्ट्रेलिया ने बंगलादेश को 118 रनों के विशाल अंतर से हराया

मीरपुर (वार्ता) एनाबेल सदरलैंड के नाबाद 58 रनों की अर्धशतकीय और अलाना किंग की 46 रनों की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने गुरुवार को एकदिवीय मुकाबले में बंगलादेश की महिला टीम को 118 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया है।

214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलादेश की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले ही ओवर में मेगन शूट ने फरजाना हक को शून्य पर पवेलियन भेजकर बंगलादेश को पहला झटका दिया।
इसके बाद शोबना मोस्तारी और मुर्शीदा खातून ने पारी को संभालने का प्रयास किया।
मोस्तारी 17 रन को किंग ने बोल्ड आउट किया।
मुर्शीदा 10 रन बनाकर आउट हुई।
कप्तान निगार सुल्ताना ने टीम के सर्वाधिक 27 रनों की पारी खेली।
वह लगातार दो और बल्लेबाजों फाहिमा खातून और ऋतु मोनी के रनआउट होने के बाद रनआउट हुई।
इसके बाद बंगलादेश की स्थिति बेहद नाजुक हो गई और उसका कोई भी बल्लेबाज छह रन से अधिक नहीं बना सका।
बंगलादेश की पूरी टीम 36 ओवर में 95 रन पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्ली गार्डनर ने तीन विकेट लिये।
किम गार्थ ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।
किम गार्थ, अलाना किंग ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले यहां बंगलादेश ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।
बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज फोएबे लिचफील्ड शून्य का विकेट गवां दिया।
इसके बाद एलिसे पेरी दो रन बनाकर पवेलियन लौट गई।
कप्तान एलिसा हीली और बेथ मूनी ने पारी को संभालने का प्रयास किया।
नौवें ओवर में हीली भी 24 रन बनाकर आउट हो गई।
इसके बाद नाहिदा अख्तर ने ताहलिया मैकग्राथ को नौ रन पर पगबाधा कर दिया।
बेथ मूनी 25 रन, एशले गार्डनर 32 रन और जॉर्जिया वेयरहैम 12 रन बनाकर आउट हुई।
ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 213 रन बनाये।
एनाबेल सदरलैंड 58 रन और अलाना किंग 46 बनाकर नाबाद रही।

बंगलादेश की ओर से सुलतान खातून और नाहिदा अख्तर ने दो-दो विकेट लिये।
मारुफा अख्तर,फाहिमा खातून और शोर्णा अख्तर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

सिंधु, लक्ष्य और किदांबी पहुंचे स्विस ओपन के दूसरे दौर में

Fri Mar 22 , 2024
बासेल (वार्ता) ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज कर स्विस ओपन 2024 के दूसरे दौर में पहुंच गये है। बुधवार को स्विट्जरलैंड के बासेल में सेंट जैकबशाले एरिना में खेले गये मुकाबले में विश्व रैकिंग में 11वें स्थान पर काबिज और […]

You May Like