नयी दिल्ली, (वार्ता) भारत सरकार के केन्द्रीय इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड के जाजपुर संयंत्र का दौरा किया।
कंपनी की एक विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए कहा गया है कि श्री सिंह के साथ इस्पात मंत्रालय की अपर सचिव रसिका चौबे और अन्य प्रमुख अधिकारी मौजूद थे।जिंदल स्टेनलेस के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने मंत्री को सयंत्र का दौरा करवाया।
जाजपुर की अत्याधुनिक सुविधा की सराहना करते हुए मंत्री ने कहा,“भारतीय स्टेनलेस स्टील उद्योग का भविष्य उज्ज्वल है।
यह धातु न केवल मज़बूत है बल्कि स्वास्थ्य के लिए लाभकारी भी है।निकट भविष्य में स्टेनलेस स्टील की घरेलू मांग और बढ़ेगी।’’
उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेनलेस स्टील निर्माताओं को प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ताओं को सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले उत्पादों की आपूर्ति करने के लिए अपनी क्षमताओं को बढ़ाना चाहिए।
मंत्रालय उद्योग का समर्थन करता रहेगा।
मंत्री ने कंपनी के कर्मचारियों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि युवा इंजीनियर घरेलू उद्योग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त करेंगे।