16 घण्टे बाद शव का पोस्टमार्टम कराने राजी हुए मृतक के परिजन

छिउलहवा में एक युवक का मिला था शव, प्रथम दृष्टया में पुलिस मान रही हत्या,दो संदेही हिरासत में, पुलिस के सूझ-बूझ से बड़ा बवाल टला
फालोअप

सिंगरौली : बगदरा चौकी क्षेत्र के ग्राम नैकहवा के छिउलहवा टोला में एक युवक का शव मिलने के बाद तनाव के हालात निर्मित हो गये थे। मृतक के परिजन व ग्रामीण भारी गुस्से में थे। पुलिस के कड़ी मशक्कत व समझाईश के बाद तकरीबन 16 घण्टे बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए मृतक के परिजनों ने सहमति जतायी। तदुपरांत पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर दो संदेहियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। साथ ही घटना की हर पहलुओं पर विवेचना की जा रही है।

गौरतलब हो कि बगदरा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम महदेवाडाड़ निवासी शंखलाल बैस का 24 वर्षीय पुत्र मनमोहन सिंह 26 अपै्रल की सुबह करीब 8 बजे हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल वाहन क्र.यूपी 64 एजे 4256 लेकर 20 हजार रूपये नकद के साथ अरहर खरीदने गया था, किन्तु 26 अपै्रल की देर शाम तक जब वापस नहीं आया तो उसके परिजन फोन लगाने लगे। मोबाइल स्वीच ऑफ होने पर दूसरे दिन तलाश की गयी। मनमोहन का पतासाजी न होने पर 27 अपै्रल को ही बगदरा चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। इधर युवक मनमोहन सिंह बैस के परिजन तलाश में जुटे थे कि कल गुरूवार की देर शाम करीब 6 बजे एक युवक नैकहवा के ममरिहवा में उक्त युवक मनमोहन सिंह की मोटर साइकिल लेकर सामान खरीदने आया हुआ था।

तभी ग्रामीणों की नजर उस मोटर साइकिल पर पड़ गयी और ग्रामीणों ने घेराबंदी कर मोटर साइकिल के साथ संदेही युवक को दबोचते हुए बगदरा चौकी पुलिस को सूचना दिया जहां बगदरा चौकी प्रभारी विनोद सिंह व अन्य स्टाफ पहुंच संदेही युवक को अपने कब्जे में ले लिया। इसके पूर्व संदेही युवक ने लापता मनमोहन के बारे में बताया। साथ ही इसी दौरान जब कड़ी पूछताछ की जाने लगी तो पता चला कि मनमोहन की हत्या कर उसके शव को छिलहवा टोला निवासी एक यादव परिवार के घर के भूसैल में छुपा दिया है। यह खबर पूरे गांव में सनसनी की तरह फैल गयी थी। मनमोहन की हत्या करने की खबर समूचे इलाके में आग की तरह फैल गयी। देखते ही देखते घटना स्थल पर सैकड़ों की तादात में लोगबाग एकत्रित होकर संदेही आरोपियों के घेर को घेर लिया।

रातभर सैकड़ों ग्रामीण हंगामा करते रहे। इस दौरान एएसपी अनिल सोनकर, डीएसपी मोरवा राजीव पाठक, गढ़वा टीआई अनिल उपाध्याय पुलिस अमले के साथ मौजूद रहकर लोगों को समझाने बुझाने का आश्वासन देते रहे। आज शुक्रवार की दोपहर करीब 11 बजे के बाद मृतक के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सहमति जताया। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया है कि किसी भी हालत में आरोपियों को बक्सा नहीं जायेगा। पुलिस के इस आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन इसके पूर्व उक्त गांव में रात भर तनाव के हालात निर्मित थे। पुलिस के सूझबूझ से एक बड़ा बवाल भी टल गया। इस दौरान चितरंगी, गढ़वा थाने के साथ-साथ आस-पास पुलिस चौकी का बल व एसएफ जवान तथा गोरबी चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह, एसआई दिनेश शुक्ला,विनोद सिंह सहित अन्य भारी संख्या में पुलिस स्टाफ मौजूद था।

नैकहवा गांव में बड़ा बवाल टला
मनमोहन सिंह बैस उम्र 24 वर्ष का शव गुरूवार की शाम छिउलहवा टोला में मिलने के बाद मृतक के परिजन व सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित होकर आरोपियों का घर घेर लिये। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि गुस्साये ग्रामीण संदेहियों को जान से मारने उतारू हो गये थे। मौके पर मौजूद चौकी प्रभारी विनोद सिंह व एक अन्य पुलिस स्टाफ ने सूझ-बूझ व धैर्यता एवं साहस का परिचय देते हुए संदेहियों को अपने कब्जे में लेकर थाना रवाना कर दिया। इस दौरान एसआई को कई ग्रामीणों ने धक्का-मुक्की भी किया। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि जिस वक्त आरक्षक मुकेश पाण्डेय व अन्य पुलिस कर्मियों ने संदेहियों को वाहन में बैठाकर ले जा रहे थे कि कई ग्रामीण दो किलोमीटर दूर तक पीछा करते रहे। पुलिस हादसा टालने के लिए कई रूट को भी परिवर्तित किया। तब कहीं जाकर बड़ा बवाल टला है। पुलिस के इस साहस भरे कदम की क्षेत्र में सराहना हो रही है।

इनका कहना है
प्रथम दृष्टया में मनमोहन सिंह बैस की हत्या लग रहा है। इस सिलसिले में दो संदेहियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। स्थिति पूरी तरह से शांत है। मृतक के परिजनों का आरोप था कि जो असली गुनाहगार हैं उन्हीं पर कार्रवाई होनी चाहिए। मामले की विवेचना की जा रही है।
राजीव पाठक
डीएसपी,मोरवा

नव भारत न्यूज

Next Post

जिले में पहली बार कक्षा 10 वीं,12 वीं का परीक्षा परिणाम रहा सर्वश्रेष्ठ

Sat Apr 30 , 2022
कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम 70.24 एवं कक्षा 12 वीं का 78.51 प्रतिशत रहा,परीक्षा परिणाम में छात्राओं का दबदबा रहा है सिंगरौली : शिक्षा मण्डल म.प्र.भोपाल के द्वारा आज शुक्रवार को दोपहर 1 बजे कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस परीक्षा परिणाम […]

You May Like