ग्वालियर: भिण्ड रोड पर बंटू ढाबा के संचालक को एक मासूम बच्ची रोती हुई मिली। उन्होंने बच्ची को अकेला देखकर उससे पूछताछ की। वह ज्यादा कुछ नहीं बता सकी है, पता भी पूछा। लेकिन वह कुछ बता नहीं सकी। वह उसे महाराजपुरा थाने लेकर पहुंचे और पुलिस के हवाले किया। ताकि उसके परिजनों का पता चल सके।
बंटू ढाबा के संचालक बंटू सिंह परिहार को बच्ची भिण्ड रोड पर रोते हुए मिली। उन्होंने उसके माता पिता का नाम पूछा तो उसने बताया कि पिता का नाम नीरज और मां का नाम कोमेश है। लेकिन वह कहां रहती है इस बारे में कुछ नहीं बता सकी। अब पुलिस उसके घरवालों का पता कर रही है।