अगले साल आईपीएल में वापस लौटूंगा : गेल

नयी दिल्ली, 08 मई (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके वेस्ट इंडीज़ के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने कहा है कि वह अगले साल आईपीएल में वापसी करेंगे।

ब्रिटेन के अखबार द मिरर से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं अगले साल वापस आ रहा हूं।उन्हें मेरी ज़रूरत है।मैं आईपीएल में तीन टीमों का हिस्सा रहा हूं, कोलकाता, बैंग्लोर और पंजाब।
मैं बैंग्लोर या पंजाब में से किसी एक के लिए आईपीएल ख़िताब जीतना पसंद करूंगा।आरसीबी में मेरा समय अच्छा रहा था जहां मैं बहुत सफ़ल रहा।पंजाब भी अच्छी टीम है।मुझे नयी चीज़ें खोजना पसंंद है।देखिये क्या होता है।”
गेल ने अपने आईपीएल छोड़ने की वजह बताते हुए कहा कि उनके साथ भारतीय टी-20 लीग में अच्छा बर्ताव नहींं हुआ।
कैरिबियाई दिग्गज ने कहा, “पिछले दो सालों में जिस तरह आईपीएल हुआ, मुझे लगा कि मेरे साथ अच्छा बर्ताव नहीं हुआ।
इसलिये मैंने सोचा कि ठीक है, आईपीएल और क्रिकेट के लिये इतना कुछ करने के बाद तुम जिस इज्जत के हकदार हो वह तुम्हें नहीं मिली।अब मैं आईपीएल नीलामी के लिए अपना नाम नहीं दूंगा।इसलिये मैंने चीज़ों को जैसा का तैसा छोड़ दिया।”
क्रिस गेल आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं।
आईपीएल का सबसे बड़ा निजी स्कोर (175) भी उन्हीं के नाम है।

नव भारत न्यूज

Next Post

दिल्ली में रविवार को फिर से गर्मी का अहसास

Sun May 8 , 2022
नयी दिल्ली 08 मई (वार्ता) राष्ट्रीय राजधानी वासियों को रविवार को भीषण गर्मी से दो-चार होना पड़ा। राजधानी में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने कहा कि राजधानी में न्यनूतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड […]

You May Like