ग्वालियर: ग्वालियर जिले में आज एक बार फिर एक ही दिन में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद आम जनता एवं प्रशासन दोनों के बीच ही चिंता बढ़ गई है। आज कुल ३८५ सैंपल की जांच की गई जिसमें ये कोरोना मरीज मिले हैं। आज ४ मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किए गए हैं। ग्वालियर जिले में कोरोना से अभी तक कुल ७३८ मौत हुई हैं। ग्वालियर में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है।
आज शहर के जिन हिस्सों से कोरोना पॉजिटिव मिले है, उनमें सुभाष नगर, भाऊ का बाजार, जीवाजीगंज, चितौरा रोड, सुरेश नगर थाटीपुर, विनय नगर, एमके सिटी सिरोल रोड, गोल पहाड़िया शामिल हैं।