भोपाल, 13 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लगभग एक दर्जन शिक्षण संस्थाओं में आज बम रखने की सूचना के चलते हड़कंप मच गया। घटना की सूचना के बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा, जहां जांच में किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुयी है।
इस संबंध में भोपाल कमिश्नर द्वारा ट्वीट के माध्यम से स्थिति स्पष्ट की गयी। उन्होंने बताया की भोपाल शहर के 11 शिक्षण संस्थाओं में बम रखने की सूचना संस्थाओं में पहुंचे ई-मेल और डायल 100 से प्राप्त हुयी। इस संबंध में भोपाल पुलिस द्वारा शिक्षण संस्थाओं में पहुंचकर संदिग्ध वस्तु और गतिविधियों की जांच बम निरोधक दस्ते से करायी गयी, जिसमें कोई संदिग्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुयी है।
उन्होंने बताया कि प्रकरण में उचित वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उधर, शहर के हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित शिक्षण संस्थान सहित लगभग एक दर्जन संस्थानों को प्राप्त हुए ई-मेल में इसे हल्के में नहीं लेने की चेतावनी दी गयी थी