हिंदुत्व को लेकर चिंतन शिविर में भी दिख कांग्रेस में असमंजस

उदयपुर, (राजस्थान) 15 मई (वार्ता) कांग्रेस में हिंदुत्व के मुद्दे पर राजनीति करने को लेकर असमंजस की स्थिति है और यहां चल रहे पार्टी के तीन दिवसीय चिंतन शिविर में भी यह माहौल उस समय स्पष्ट नजर आया जब पार्टी के कई नेताओं ने हिंदुत्व के मुद्दे पर राजनीति करने का समर्थन किया तो कुछ ने इसका तीखा विरोध किया।
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि चिंतन शिविर के दूसरे दिन राजनीतिक समिति की बैठक के दौरान यह मुद्दा उठा। बैठक में केरल के कुछ नेताओं ने कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनाव के वक्त मंदिरों में नहीं जाना चाहिए क्योंकि इसका नकारात्मक संदेश मतदाताओं में जाता है और फिर यह प्रचारित किया जाता है कि कांग्रेस नेतृत्व को सिर्फ चुनाव के समय ही मंदिरों की याद आती है।

नव भारत न्यूज

Next Post

क्षेत्रीय पार्टियां भाजपा लडने से अक्षम: राहुल

Sun May 15 , 2022
उदयपुर 15 मई (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने क्षेत्री य पार्टीयों को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं भाजपा के विचारधारा से लडने में अक्षम बताते हुए कहा है कि पार्टी में युवाओं को आगे लाकर देश को आग लगने के खतरे से बचाना होगा। तीन दिवसीय नव […]

You May Like