डेगू, मलेरिया की जगरूता के लिए स्कूलों में शिविर

प्रदेश सहित राजधानी में बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले
नवभारत न्यूज भोपाल,  राजधानी भोपाल समेत प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण कम होने के बाद अब डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढऩे लगी है. इसे लेकर मलेरिया विभाग दूसरे विभागों के साथ मिल कर लोगों के घर-घर जाकर और शिविरों के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहा है. अब स्कूलों में भी शिविरों के माध्यम से बच्चों को मच्छरों से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं. शुक्रवार को राजधानी के सतनामी नगर के शांति सरोवर विद्यालय में शिविर लगाया गया जिसमें विद्यालय के बच्चो को मलेरिया व डेंगू से बचाव की जानकारी दी गई.
खाली घरों में लोगों ने बना ली है नर्सरी
जिला मलेरिया अधिकारी श्री अखिलेश दुबे ने बताया कि वार्ड 64 का जोन 15 क्षेत्र एक सेंसिटिव जोन के अंतर्गत आता है, अत: शुक्रवार को यहां शिविर लगाया गया जिसके माध्यम लोगो को मलेरिया एवं डेंगू के बचाव की लोगो को जानकारी मिल सके, मलेरिया विभाग, फैमिली  हैल्थ इंडिया नगर निगम भोपाल की टीम क्षेत्र का लार्वा व बुखार का सर्वे कर रही है. साथ ही दोनों टीमें लोगो को मलेरिया एवं डेंगू से बचने बचने हेतु जागरूकता फैला रही है. शिविर के दौरान लार्वा सर्वे में टीम के द्वारा देखा कि खाली मकानों में लोगो ने नर्सरी बना रखी है. जिसमें एक ही मकान में रखे हुए पौधों की पॉलीथिन में बहुतायत संख्या में लार्वा पाया गया है. नगर निगम की टीम कार्रवाई की. डीएमओ डॉ. अखिलेश दुबे ने कहा कि घरों में मनी प्लांट और पौधे लगाना अच्छी बात है, लेकिन डेंगू से बचाव हेतु उनका पानी हर सात दिवस में जरूर बदले.
शिविर में बताया कैंसे बनाएं स्लाइड
शिविर का निरीक्षण संागीय कीट विज्ञानी डॉ. मनमोहन महोलिया के द्वारा किया गया. जिसमें टीम के द्वारा स्लाइड बनाने की विधि, पर्याप्त एन्टीमलेरियल दवाइयों की उपलब्धता को देखा. लोगो से कहा कि कूलर को साफ करने के बाद धूप में सुखाने के बाद ही दुबारा पानी से भरे.

डॉ. मनमोहन महोलिया, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. अखिलेश दुबे, जिला समन्वयक फैमिली हेल्थ इंडिया डॉ. संतोष भार्गव, जिला मलेरिया सलाहकार रुचि सिलाकारी व मलेरिया निरीक्षक उर्मिला सिंह ने घर-घर जाकर लार्वा सर्वे कर रही टीम के साथ बात की एवं लोगो को हर सात दिन में पानी बदलने हेतु सलाह दी. नगर निगम की टीम को नियमित फ ोगिंग करने के निर्देश दिए गए. इस दौरान लोगो को गंबूझिया मछली के बारे में बताया. विद्यालय के बच्चो को मलेरिया व डेंगू के
लक्षण व बचाव के बारे में बताया.

नव भारत न्यूज

Next Post

बारहवीं तक के सभी कक्षाओं को शुरू करने की मांग

Sat Aug 28 , 2021
प्रमुख सचिव ने मांगो को 10 के भीतर पूरा करने का दिया आश्वासन नवभारत न्यूज भोपाल, . राजधानी भोपाल समेत 9वीं से 12 वीं तक के स्कूल खोल दिए गए हैं, लेकिन हर कक्षा की सप्ताह में एक दिन ही बच्चों को बुलाया जा रहा है. जिससे निजी स्कूल संचालकों की […]

You May Like