ओबीसी महासभा के बंद का दिखा मिला-जुला असर

बस स्टैण्ड के आस-पास, अम्बेडकर चौक, काली मंदिर,तुलसी मार्ग,ताली,बिलौंजी की बंद थी अधिकांश दुकानें, ओबीसी आरक्षण को लागू कराने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सिंगरौली : ओबीसी महासभा का प्रदेश व्यापी बंद का असर जिले में मिला-जुला दिखा। शनिवार की सुबह ओबीसी महासभा सहित अन्य विपक्षी दलों के नेता बस स्टैण्ड, अम्बेडकर चौकी, काली मंदिर, तुलसी मार्ग, मस्जिद चौक, ताली, बिलौंजी की दुकानों को बंद कराने में जुटे रहे। इस दौरान दुकानदारों ने भी उनके बंद के आह्वान का समर्थन किया। इस दौरान पुलिस पूरी तरह से एलर्ट रही।दरअसल 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाये जाने को लेकर ओबीसी महासभा ने आज प्रांत व्यापी बंद का आह्वान किया था। इस बंद के आह्वान में ओबीसी महासभा के अलावा कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित अन्य राजनैतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता शनिवार की सुबह करीब 8 बजे से शहर की दुकानों को बंद कराने में जुट गये। बैढऩ में स्थित अधिकांश दुकानें सुबह 10 बजे के बाद ही खुलती हैं।

फिर भी खुली दुकानों को बंद कराने ओबीसी महासभा के बैनर तले पहुंच प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि जब 27 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए प्रस्ताव पास हुआ था। फिर प्रदेश सरकार ने उच्चतम न्यायालय में बेहतर तरीके से पक्ष क्यों नहीं रखा। आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार पिछड़ा वर्ग हितैषी नहीं है। जिसके चलते नगरीय निकाय व त्रि-स्तरीय पंचायती चुनाव में केवल 14 प्रतिशत ही आरक्षण का लाभ मिल पायेगा। विपक्षी राजनैतिक दलों के नेताओं ने भाजपा सरकार को आड़े हाथो लिया। सिंगरौली में बंद का असर मिला जुला रहा। हालांकि तहसील व ब्लाक मुख्यालयों में इसका असर कहीं नहीं दिखा। शनिवार की दोपहर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया। इस दौरान पूर्व मंत्री वंशमणि प्रसाद वर्मा, रामशिरोमणि शाहवाल, ननि पूर्व महापौर रेनू शाह, जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष अशोक शाह, इंदु सोनी, बच्ची देवी पनिका, पिछड़ा वर्ग नेता रामलखन शाह, उसैद सिद्दीकी एडवोकेट, स्वारथलाल सोनी, रामगोपाल पाल, सुदामा प्रसाद सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाये, पुरुष बंद के आह्वान में पैदल मार्च करते रहे। वहीं सुरक्षा के भी व्यापक इंतजामात थे। वहीं भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

टोली के हटते ही खुलने लगीं दुकानेंओबीसी महासभा के द्वारा बुलाये गये बंद का आह्वान आंशिक तौर पर दिखा। आलम यह था कि ओबीसी महासभा के बैनर तले विपक्षी राजनैतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता खुली दुकानों के सामने पहुंच समर्थन देने की अपील करते रहे। नेताओं की टोली देख दुकानदार शटर गिरा दे रहे थे, लेकिन टोली के हटते ही फिर से दुकानें खोल दी जा रही थीं। यहां तक की बंद के आह्वान में शामिल कई विपक्षी राजनैतिक दलों के नेता दुकानों को बंद कराने में लगे हुए थे। लेकिन बैढऩ इलाके में उन्हीं की दुकानें दिन 10 बजे से खुली हुई थीं। धूप के चलते ज्यादा संख्या बल भी नहीं दिखाई दिया।

नव भारत न्यूज

Next Post

बिजली गुल, 4 सोने की चेन पार

Sun May 22 , 2022
जबलपुर: गोरखपुर बाजार में स्थित आभूषण दुकान में बिजली गुल होते ही एक युवक ने हाथ की सफाई दिखाते हुए दुकान से सोने की चार चेन लेकर चंपत हो गया। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जिसके आधार पर पुलिस प्रकरण दर्ज कर उसकी पता साजी में जुट गई […]

You May Like