मंत्री ने तड़के 5 बजे किसी का दरवाजा खटखटाया तो कहीं नल की टोटी बंद की

ग्वालियर: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ट्रेन से ग्वालियर पहुँचे और सुबह 5 बजे ग्वालियर के वार्ड 33 के लक्ष्मण तलैया क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने कई घरों का दरवाजा खटखटाया, तो कहीं नल से बह रहे पानी के अपव्यय को रोकने टोटी बंद की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में लोगों की समस्याएँ सुनी और अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए।
हम न थकेंगे – न रुकेंगे
ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि “हम न थकेंगे – न रुकेंगे।” इसी प्रकार आम जन की समस्याओं का निराकरण करते रहेंगे। आमजन की समस्याओं का निराकरण कार्यालय में बैठकर नहीं किया जा सकता। उनकी समस्याओं को जानने के लिए उनके द्वार पर जाना पड़ता है, तभी हम उनकी समस्याओं का निराकरण सही तरीके से कर सकते हैं।

इसी उद्देश्य को लेकर सुबह 5 बजे भोपाल प्रवास से ग्वालियर पहुँच कर लक्ष्मण तलैया क्षेत्र की विभिन्न गलियों में पेयजल, बिजली, सीवर और क्षेत्र में नियमित होने वाली साफ-सफाई के बारे में डोर-टू-डोर लोगों से संवाद कर स्थिति जानी। क्षेत्र में आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही गंदगी मिलने पर सम्बंधित अधिकारी को फटकार भी लगाई।

नव भारत न्यूज

Next Post

कनाडा में मंकीपॉक्स के 16 मामलों की पुष्टि

Thu May 26 , 2022
ओटावा, 26 मई (वार्ता/शिन्हुआ) कनाडा की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी (पीएचएसी) ने कनाडा में मंकीपॉक्स के 16 मामलों की पुष्टि की। ये सभी मामले क्यूबेक प्रांत में दर्ज किए गए हैं। पीएचएसी ने बुधवार को एक बयान में कहा, कई मामलों की पुष्टि के लिए नमूने लिए जा रहे हैं। बयान […]

You May Like