अहान शेट्टी की फिल्म तड़प का स्टारगोल्ड पर होगा वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर

मुंबई, 28 मई (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी के पुत्र अहान शेट्टी की फिल्म तड़प का स्टारगोल्ड पर वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर आज होगा।

अहान शेट्टी ने फिल्म तड़प से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी।अहान शेट्टी और तारा सुतारिया की फिल्म तड़प का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर स्टार गोल्ड पर होगा।फिल्म तड़प आज स्टारगोल्ड पर रात 8 बजे दिखायी जायेगी।

साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन और मिलन लुथरिया के निर्देशन में बनी फिल्म तड़प के स्टारगोल्ड पर होने वाले वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर से अहान बहुत खुश हैं ।
अहान ने कहा, “मैं बहुत एक्ससाइटेड हूं कि मेरी फिल्म स्टार गोल्ड , 28 मई को रात 8 बजे दिखाई जाएगी।
हमने फ़िल्म को थिएटर में भी रिलीज किया था, और फिर ओटीटी पर भी इसे स्ट्रीम किया गया, अब स्टारगोल्ड पर जब फिल्म आएगी, तब ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख पाएंगे ,तो ऐसे में, मैं बहुत खुश हूं।
अभी मैं साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन की तीन फिल्में और कर रहा हूं।और मैं हर किस्म के बेस्ट किरदार के लिये तैयार हूं जो भी मुझे ऑफर किया जाएगा।”

नव भारत न्यूज

Next Post

यासीन मलिक को लेकर ओआईसी के बयान पर भारत ने जताया कड़ा ऐतराज

Sat May 28 , 2022
नयी दिल्ली,  (वार्ता) भारत ने शुक्रवार को यासीन मलिक मामले में अदालत के फैसले को लेकर इस्लामिक सहयोग संगठन के स्वतंत्र स्थायी मानवाधिकार आयोग की टिप्पणी पर कड़ा ऐतराज जताया और कहा कहा कि इन टिप्पणियों के माध्यम से ओआईसी-आईपीएचआरसी ने कश्मीर के अलगावादी नेता की आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन […]

You May Like