चक्रवाती तूफान व बारिश से तरबतर हुआ चितरंगी इलाका

खपरैल व सीट से बने मकानों को भारी नुकसान, किसी प्रकार की जनहानि नहीं, बिजली भी तीन घण्टे रही गुल

सिंगरौली : चितरंगी नगर में अपरान्ह करीब 3.30 बजे चक्रवाती तूफान व बारिश ने तरबतर कर मौसम को खुशनुमा कर दिया है। इस अंचल का पारा लुढ़क गया है और गर्मी से काफी राहत मिली है। लेकिन बिजली भी चक्रवाती तूफान के बाद से ही बंद है।दरअसल करीब 10 दिनों से मौसम ने करवट बदला हुआ है। आये दिन तूफान व कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश का दौर चलता रहता है। आज ऊर्जाधानी में दोपहर से ही आसमान में काले बादल मडऱा रहे थे।

तेज हवाएं व बूंदाबांदी का दौर चला लेकिन चितरंगी इलाके में शनिवार की अपरान्ह करीब 3 बजे चक्रवाती तूफान ने सबको झकझोर कर रख दिया। कुछ पल के लिए लोग सहम गये थे और देखते ही देखते मूसलाधार बारिश ने चितरंगी नगर सहित आस-पास के गांवों को पानी से तर बतर कर दिया। आलम यह था कि तूफान के कारण खपरैल व टिनशेड से बने मकानों को भारी नुकसान हुआ है। साथ ही सैकड़ों की संख्या में पक्षियों के मारे जाने की खबर है। इस बेमौसम बारिश व चक्रवाती तूफान से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं गर्मी से काफी राहत मिली है। लेकिन इस दौरान बिजली व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गयी है।

नव भारत न्यूज

Next Post

पुलिस ने की शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की विशेष चैकिंग

Sun May 29 , 2022
राष्ट्रपति के आगमन को ध्यान में रखते हुए विशेष टीमें सक्रिय इन्दौर: राष्ट्रपति के आगमन को ध्यान में रखते हुए इंदौर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूर्ण सर्तकता के साथ शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की विशेष चैकिंग की जा रही है. चैकिंग के साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी […]

You May Like