जनजीवन अस्त-व्यस्त, तूफान का भी दिखा असर, प्री-मानसून का आगाज,अभी पांच दिनों तक मौसम बदलता रहेगा करवटें
सिंगरौली:ऊर्जाधानी में बेमौसम बारिश में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है । दोपहर के समय बैढऩ इलाके में तेज हवाओं के झोंकों के साथ करीब आधा घंटा तक बारिश हुई इसके बाद रविवार की शाम 7 बजे से लेकर डेढ़ घंटे तक तूफ ान और बारिश का दौर चलता रहा । इस दौरान ऊर्जाधानी में डेढ़ घंटे की बारिश से पानी- पानी हो गया । माना जा रहा है कि प्री -मानसून का यह आगाज है।
दरअसल करीब 10 दिनों से मौसम ने करवट बदला हुआ है । ऊर्जा धानी के अधिकांश हिस्सों में आए दिन तूफ ान एवं बारिश का दौर चलता रहा है । आज रविवार को मौसम विभाग ने भी संभावना जताया था कि रीवा संभाग के कुछ जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफ ान आ सकता है ।
और बारिश हो सकती है मौसम विभाग के इस संभावना में सिंगरौली जिला भी शामिल था । रविवार की दोपहर करीब 2 बजे बैढऩ सहित आसपास के इलाके में तेज हवाओं के झोंकों के साथ करीब 30 मिनट तक तेज बारिश का दौर चलता रहा। इसके बाद मौसम कुछ घंटे तक के लिए खुल गया था । लेकिन आसमान में काले बादल मंडरा रहे थे शाम 5 बजे काले बादल ऐसे मडरा रहे थे जैसे शाम हो गई हो करीब 7 बजे से लेकर डेढ़ घंटे तक तेज अंधड़ के साथ मूसलाधार बारिश होती रही। इस बेमौसम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया । बाजार में सामग्री खरीदने आए लोग काफ ी परेशान हुए वहीं वैवाहिक कार्यक्रम भी बेमौसम बारिश ने खलल डाल दिया है ।
कई जगह आज तिलकोत्सव का कार्यक्रम भी आयोजित था । जहां तेज तूफान और बारिश में व्यवधान डाल दिया है। फि लहाल यह माना जा रहा है कि प्री -मानसून ने ऊर्जाधानी में दस्तक दे दिया है । मौसम विभाग के अनुसार अभी चार-पांच दिनों तक इसी तरह मौसम करवट बदलता रहेगा। हालांकि कल सोमवार को मौसम खुला रहेगा । तापमान लुढ़क कर 30 डिग्री आ सकता है हालांकि इस दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे दोपहर के समय करीब 36 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मध्यम हवा पश्चिमी का असर रहेगा । शाम के समय कहीं-कहीं पर बारिश के भी आसार हैं वहीं 30 मई को आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं । बताया जा रहा है कि 5 जून तक मौसम इसी तरह परिवर्तित होता रहेगा।
नौतपा का नहीं दिखा असर
25 मई से नौतपा आरंभ है और 2 जून को नौतपा समाप्त होगा । लेकिन इस बार नौतपा अपना असर नहीं दिखा पाया है । नौतपा पर इंद्र देवता व मानसून भारी पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार प्री- मानसून शुरू होकर धीरे-धीरे फैल रहा है। इसी का लक्षण भी है कि प्री -मानसून अपना रूप दिखा रहा है । आज के इस बेमौसम बारिश चमक गरज के साथ बारिश हुई है । इस तरह से पूर्ण रूप से 15 जून तक में प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय हो सकता है।
डेढ़ घण्टे बाधित रहा आवागमन
सरई थाना क्षेत्र के निगरी -निवास मार्ग में तेज तूफ ान के दौरान बरका सड़क मार्ग में एक भारी-भरकम पेड़ के धराशाई होने से करीब डेढ़ घंटे आवागमन ठप्प रहा है । बताया जा रहा है कि बरका पुलिस आवागमन को बहाल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी । तब कहीं जाकर आवागमन बहाल हो पाया । हालांकि इस पेड़ के धराशाई होने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है । लेकिन तेज तूफ ान के चलते भारी संख्या में पक्षियों के मारे जाने की जानकारी मिल रही है।