नयी दिल्ली, (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा के लिए विभिन्न राज्यों में होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के सिलसिले में सोमवार को उत्तर प्रदेश के दो नामों और मध्य प्रदेश तथा कर्नाटक से एक-एक उम्मीदवार के नाम जारी किये।
भाजपा की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश से भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. के.लक्ष्मण और मिथिलेश कुमार को उम्मीदवार बनाया है।
मिथिलेश कुमार शाहजहांपुर से लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और वह पूर्व विधायक भी रह चुके हैं।
पार्टी ने मध्य प्रदेश से श्रीमति सुमित्रा वाल्मीकि को और कर्नाटक से श्री लहर सिंह सिरोया को उम्मीदवार बनाया है।
भारतीय जनता पार्टी ने कल उत्तर प्रदेश के लिए छह नामों की घोषणा की थी।
प्रदेश विधानसभा में पार्टी की संख्या शक्ति को देखते हुए उसके सात प्रत्याशी आसानी से जीत सकते हैं जबकि आठवीं सीट के लिए मुकाबला हो सकता है।