भिंड: जिले में पंचायत चुनाव के पहले चरण में लहार और रौन तहसील में मतदान होगा। आज से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। भिंड कलेक्टर ने पूरे प्रशासनिक अमले के साथ लहार तहसील का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं देखीं और जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, जिला पंचायत सीईओ जेके जैन के साथ सीधे लहार पहुंचे। जहां उन्होंने शासकीय महाविद्यालय लहार एवं इंडोर स्टेडियम में ईवीएम व मतपत्र पेटी के स्ट्रॉन्ग रूम, मतगणना सामग्री वितरण स्थल, प्रस्तावित मतगणना स्थल, ऑब्जर्वर कक्ष, मीडिया कक्ष, शौचालय, पेयजल,वाहन पाॅर्किंग व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरा के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मतगणना कक्षों में प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं एवं मतगणना कर्मियों के लिए बनाई गई अलग-अलग प्रवेश व्यवस्था का भी निरीक्षण किया, जहां वह व्यववस्थाओं से संतुष्ट नजर आए। निरीक्षण के दौरान लहार एसडीएम आरए प्रजापति, एसडीओपी अवनीश बंसल, तहसीलदार नवीन भारद्वाज, जनपद सीईओ अरुण तिवारी, लहार थाना प्रभारी शिव सिंह यादव सहित राजस्व, शिक्षा एवं अन्य सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
लहार के बाद कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने पंचायत चुनाव के लिए बनाए गए मतदान केंद्र शासकीय प्राथमिक विद्यालय असनेहट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र अव्यवस्थित एवं केंद्र परिसर में गंदगी पाए जाने पर शासकीय विद्यालय असनेहट प्राचार्य को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए और सचिव एवं रोजगार सहायक को स्कूल परिसर दो दिवस में व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।