वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दाम घटे

नयी दिल्ली, 01 जून (वार्ता) तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को जनता को राहत प्रदान करते हुए वाणिज्यिक तरल पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमत 135 रुपये कम कर दी।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, एलपीजी के 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत घटकर दिल्ली में 2,219 रुपये, कोलकाता में 2,322 रुपये, मुंबई में 2,171 रुपये और चेन्नई में 2,373 रुपये हो गयी है।

इससे पहले वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 2,354 रुपये, कोलकाता में 2,454 रुपये, मुंबई में 2,306 रुपये और चेन्नई में 2,507 रुपये थी।

उल्लेखनीय है कि इससे पिछले महीने वाणिज्यिक सिलेंडर के दामों में दो बार वृद्धि की गयी थी।
दामों में एक मई को 102 रुपये और 19 मई को आठ रुपये का इजाफा किया गया था।

घरेलू गैस सिलेंडर, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हालांकि कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

नव भारत न्यूज

Next Post

मारुति सुजुकी ने मई 2022 में 1,61,413 वाहन बेचे

Wed Jun 1 , 2022
नयी दिल्ली, 01 जून (वार्ता) कार विनिर्माण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने बुधवार को बताया कि कंपनी ने मई 2022 में कुल 1,61,413 वाहनों की बिक्री की है, कंपनी ने पिछले वर्ष मई महीने में 46,555 वाहन बेचे थे। कोविड महामारी की दूसरी लहर से […]

You May Like