भिण्ड: मेहगांव में एक ज्वेलर्स की दुकान को रात के वक्त निशाना बनाकर चोर दीवार तोडक़र अंदर दाखिल हुए, मशीन से तिजोरी काटी और उसमें रखे सोने-चांदी के गहने पार कर दिये। दुकानदार सोनी दिन भर दुकानदारी करने के बाद शाम को दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे, इसी दौरान चोरों ने वारदात की। ज्वैलर्स की दुकान से 900 ग्राम के करीब सोने के आभूषण और 20 किलो से अधिक चांदी के आभूषणों चोरी होने की बात सामने आई है। पड़ोस के लोगों ने जब दीवार में सुराग देखा तो सर्राफा व्यापारी रामनिवास सोनी को फोन किया तब वह मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना मेहगांव पुलिस को दी गई, बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने दुकान का मुआयना करने के बाद डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को बुलाकर जांचपड़ताल शुरु की।
पुलिस के अनुसार भिंड-ग्वालियर रोड पर सर्राफा व्यापारी राम निवास सोनी की ज्वैलर्स की दुकान है और शाम को सर्राफा व्यापारी दुकान बंद करके घर गया था, जब वह दुकान पर आया तो उसने शटर का ताला टूटा पाया। चोरों ने ताला तोडक़र दुकान के अंदर रखी तिजोरी को काटा और उसमें रखा 900 ग्राम सोना और उससे बने ज्वैलरी और 25 किलो चांदी को चुरा ले गए।
मेहगांव एसडीओपी राजेश राठौर, मेहगांव थाना प्रभारी गोपाल सिंह सिकरवार समेत अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचा और चोरी की वारदात के बाद चोर को पकडे जाने के लिए साक्ष्यों को जुटाए। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाइड की मदद ली गई है। पुलिस ने पूरे मामले की बारीकी से छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक पुलिस इस बारे में कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं है कि चोरी गई माल की कीमत क्या है। फरियादी की शिकायत के आधार पर चोरी गए सोने-चांदी की कीमत पचास लाख से अधिक है।