पहले दिन ही कांग्रेस दफ़्तर पर टिकट के लिए आ गए सौ से ज्यादा बायोडाटा

सियासत…

चयन समिति व पर्यवेक्षक का इंतजार, जिला महामन्त्री के बयान से कई नेता कटघरे में
हरीश दुबे
ग्वालियर। जिला कांग्रेस कमेटी की प्रबन्धकारिणी ने आम राय से प्रस्ताव पारित कर जैसे ही नगर निगम चुनाव में प्रत्याशी चयन का अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा को दिया, कांग्रेस दफ्तर पर आज रौनक व भीड़भाड़ बढ़ गई। आज पहले दिन ही करीब सौ से ज्यादा टिकट के दावेदारों ने कांग्रेस दफ़्तर पर अपने बायोडाटा जमा किए।
हालांकि सच्चाई यह भी है कि महापौर से लेकर पार्षदी के उम्मीदवारों के नाम का फैसला भोपाल में ही होगा, ग्वालियर के कांग्रेस दफ्तर पर तो सिर्फ भोपाल से आने वाली अंतिम सूची पर सिर्फ मोहर भर लगेगी, हालांकि ग्वालियर से महापौर व पार्षदी के संभावित उम्मीदवारों का पैनल यहाँ कराए सर्वे के आधार पर भोपाल में पीसीसी को भेजने की तैयारी की जा रही है। जैसी कि पिछले कई चुनावों में कांग्रेस में परंपरा रही है, ग्वालियर कांग्रेस द्वारा भेजे जाने वाले पैनल पर भोपाल में बैठे कई बड़े नेताओं की नजरे इनायत के बाद सूची में जबरदस्त काटछांट होने के बाद सूची का स्वरूप भी कई बार बदलेगा। जिला कांग्रेस कमेटी को भोपाल से आने वाली चयन समिति व पर्यवेक्षक का इंतजार है। उन्हीं के सामने वे सभी बायोडाटा प्रस्तुत किए जाएंगे जो टिकट के दावेदार स्थानीय कांग्रेस दफ़्तर पर जमा कर रहे हैं।

निगम चुनाव की औपचारिक घोषणा के बाद पहली मर्तबा ग्वालियर जिला कांग्रेस की प्रबन्धकारिणी की बैठक का उद्देश्य गुटों – उपगुटों में बिखरी पार्टी में एकजुटता दिखाना और निगम चुनाव के लिए रणनीति बनाना था। वरिष्ठ नेताओं ने जब चुनावी रणनीति बनाना शुरू किया तो पार्टी के जिला महामंत्री पिंकी पंडित ने यह कहकर बैठक में मौजूद नेताओं को परेशानी में डाल दिया कि यहां गुप्त रणनीति बनाने से क्या होगा क्योंकि यहाँ बैठे कुछ नेता अभी भी महल के सीधे संपर्क में हैं और ऐसे विश्वासघाती लोग कांग्रेस की बैठकों में मौजूद रहकर यहाँ लिए जाने वाले हर गोपनीय फैसले की महल में सीधे रिपोर्ट कर वहाँ पूरी जानकारी दे देते हैं। पिंकी की बात पर ज्यादातर चुप ही रहे। कार्यकर्ताओं ने ताली भी बजाई। दरअसल जो भी नेता जिला महामन्त्री की बात का विरोध करता, उसके खुद संदेह के घेरे में आने का खतरा था।

बैठक में शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार, प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा, महाराजसिंह पटेल, अमरसिंह माहोर, आनंद शर्मा जैसे वरिष्ठ नेता तो उपस्थित थे लेकिन चुनावी तैयारी के लिए हुई इस बैठक में शहर में ही रहने वाले बालेंदु शुक्ला व भगवान सिंह यादव जैसे पूर्व मंत्री और चन्द्रमोहन नागौरी जैसे पूर्व जिलाध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ नेताओं को बुलाया ही नहीं गया।
रात तक खुला रहा पार्टी दफ्तर, मंत्रणा के बीच बनती रहीं सूचियाँकांग्रेस ऑफिस आज रात तक खुला रहा। जिलाध्यक्ष डाॅ. देवेंद्र शर्मा सुबह ही पार्टी ऑफिस पर पहुँच गए थे और मीडिया प्रभारी व उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा को भी बुलवा लिया।

इसके बाद जिलाध्यक्ष के गाइडेंस में राजकुमार शर्मा निगम चुनाव हेतु शहर के ६६ वार्डों के लिए पांच – पांच जिला पदाधिकारियों की ड्यूटी की लिस्ट बनाते रहे, यह काम देर शाम तक पूरा हुआ। उधर, पार्टी के स्थायी मंत्री दिनेश दुबे अपने कक्ष में टिकटार्थियों के बायोडाटा लेकर इन्हें सूचीबद्ध करते रहे। सुबह से ही टिकट के दावेदारों का समर्थकों के साथ आफिस पहुंचना शुरू हो गया था और यह सिलसिला रात आठ बजे तक जारी रहा। तमाम जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष भी कार्यालय पहुंचे। कार्यकारी जिलाध्यक्ष महाराज सिंह पटेल व अलबेलसिंह घुरैया भी मंत्रणा में व्यस्त दिखे।

खुफिया टीम घर – घर दस्तक देकर तलाशेगी जिताऊ चेहरेकांग्रेस ने निगम चुनाव में अपने उम्मीदवार जिताने के लिए बड़ा एक्शन प्लान बनाया है। कांग्रेस सभी 66 वार्डों में जीतनेलायक प्रत्याशी तलाशने खुफिया टीम भेजेगी। हर वार्ड में 3 सदस्यीय खुफिया टीम घर-घर दस्तक देगी और फिर जीतने लायक कांग्रेस के चेहरों की सूची बनाकर पार्टी आलाकमान को फीडबैक देगी। कांग्रेस जिला अध्यक्ष डाॅ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि इस बार कांग्रेस दमदारी के साथ जीतने वाले उम्मीदवारों को लेकर मैदान में उतरेगी और रिकॉर्डतोड़ जीत दर्ज करेगी। कांग्रेस की इस तैयारी के बारे में पूछे जाने पर भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी ने पलटवार किया कि कांग्रेस के पास चुनाव जीतने लायक कार्यकर्ता ही नहीं है। उनकी कथित खुफिया टीम सिर्फ ऐसे लोगों पर डोरे डाल रही है जो राजनीति में आने के इच्छुक हैं। कांग्रेस को खुफिया टीम भेजना पड़ रही है, जबकि भाजपा के पास कार्यकर्ताओं की कोई कमी नहीं है।

नव भारत न्यूज

Next Post

अक्षय ने फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ काे मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने पर शिवराज को दिया धन्यवाद

Fri Jun 3 , 2022
भोपाल, (वार्ता) हिन्दी सिनेमा जगत के जाने माने अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री किए जाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को फिल्म की पूरी टीम की ओर से धन्यवाद दिया है। अक्षय ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा ‘शिवराज सिंह चौहान […]

You May Like