उत्तर प्रदेश में 70,000 करोड़ का निवेश करेगा अडाणी समूह

लखनऊ (वार्ता) अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश को पांच साल में एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की मजबूत आधारशीला तैयार करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की और राज्य में अडाणी समूह की ओर से राज्य में 70, 000 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्तावों को पूरा करने का भरोसा दिया।

श्री अडाणी ने कहा कि आज का उत्तर प्रदेश भविष्य के भारत को परिभाषित करेगा।

उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा लखनऊ में आयोजित एक उद्यमी सम्मेलन में श्री अडाणी ने कहा,“भारत की सफलता उत्तर प्रदेश की सफलता से तय होगी।मुख्यमंत्री योगी ने सुशासन के जरिए प्रदेश को एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की मजबूत नींव डाली है।”
इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
परियोजनाओं में कृषि और संबद्ध, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएसएमई, विनिर्माण, अक्षय ऊर्जा, फार्मा, पर्यटन, रक्षा एवं एयरोस्पेस, हथकरघा तथा कपड़ा आदि जैसे विविध क्षेत्र शामिल हैं।यह राज्य में इस तरह का तीसरा औद्योगिक शिलान्यास समारोह था।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की जीवनशैली सादी, संयमित और अनुशासित है और उनकी निर्णय लेने और निर्णय को लागू करने की क्षमता अद्भुत और अनुकरणीय है।उन्होंने योगी सरकार के अधिकारियों में सहयोग की भावना और उनके पेशेवर अंदाज की भी सराहना की।

अडाणी समूह के प्रमुख ने उत्तर प्रदेश में 70,000 करोड़ रुपये के निवेश का आश्वासन देते हुए कहा कि इससे 30,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि उनके समूह द्वारा किए जाने वाले इस निवेश में 35,000 करोड़ रुपये का निवेश मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स सुविधाओं में और 24,000 करोड़ का निवेश सड़क एवं ढांचागत क्षेत्र तथा कानपुर में गोलाबारूद परिसर पर किया जाएगा।जो एशिया में अपनी तरह का सबसे बड़ा परिसर होगा।

श्री अडाणी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को विश्व की आर्थिक शक्ति बनाने में लगे हैं।

उन्होंने कहा,“इस समय भारत के पुराने गौरव को विश्वमंच पर पूरी तरह स्थापित किया जा रहा है।श्री मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने वहां विशिष्ट आर्थिक मॉडल लागू किया था।
पिछले आठ साल से वह केंद्र में रहकर वह मॉडल लागू कर रहे हैं।
अडाणी ने इस मॉडल को पूरी दुनिया का एक स्वस्थ और सशक्त मॉडल बताया और कहा कि इसपर हर भारतीय गर्व कर सकता है।”
उन्होंने कहा,“ देश में ऐसे दो नेताओं (मोदी और योगी) का देश में होना हमारे लिए गर्व की बात है।”

नव भारत न्यूज

Next Post

टाटा प्रोजेक्ट्स करेगी नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण

Sat Jun 4 , 2022
नयी दिल्ली,(वार्ता) यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएपीएल) ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (एनआईए) के इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) के लिए टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड का चयन किया है। वाईआईएपीएल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि टाटा को चिह्नित तीन कंपनियों में से चुना गया है, जिसे बड़ी बुनियादी […]

You May Like