सरपंची का नामांकन भरने आई महिला के परिजनों को पीटा

दतिया: सरपंच पद के लिए फॉर्म भरने आई महिला के परिवार के साथ कुछ दबंगों ने मारपीट कर दी। मौके पर भीड़ देख बदमाश भाग गए। परिजनों ने पुलिस से मामले की शिकायत की और आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की।भांडेर जनपद पंचायत में सरपंच पद के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। ग्राम पंचायत प्यावल महिला आरक्षित है। बबली राजपूत सरपंच पद के लिए फॉर्म जमा करने आई थी। बबली के भतीजे दिलीप राजपूत का कहना है कि शनिवार को हम लोग चाची का नामांकन फॉर्म जमा करने के लिए जनपद पंचायत गए थे।

यहां अधिकारियों ने बताया कि फॉर्म में कुछ गड़बड़ी है जिसे ठीक कराने के लिए मैं, मोहर सिंह और भाई अजय पंचायत के बाहर आए। तभी धमना गांव के रहने वाले आनंद यादव और विक्रम यादव अपने कुछ साथियों के साथ आए और हम लोगों से कागज मांगने लगे। हमने मना किया तो वे गालियां देकर कागज छीनने लगे। रोकना चाहा उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद वहां भीड़ इक्ठ्‌ठा हो गई, इस वजह से वे वहां से भाग गए। हमलावर कट्‌टा निकालने की बात भी कर रहे थे।

नव भारत न्यूज

Next Post

आधी रात को मारपीट कर पत्नी को कर देता था बेघर

Mon Jun 6 , 2022
महिला थाना, परामर्श केन्द्र मेंं काउंसलिंग के बाद भी नहीं सुधारा पति, अब एफआईआर जबलपुर: रामपुर छापर निवासी एक महिला के साथ मारपीट कर पति आधी को रात को घर से बाहर निकाल देता था। कई बार सामाजिक रूप से महिला थाना एवं परिवार परामर्श केन्द्र में काउंसलिंग के बाद […]

You May Like