शेयर बाजार फिसला

मुंबई 06 जून (वार्ता) वैश्विक बाजार में तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और सीडीजीएस समेत दस समूहों में हुई बिकवाली से आज कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार फिसल गया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 93.91 अंक उतरकर 55,675.32 अंक पर आ गया।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 14.75 अंक फिसलकर 16,569.55 अंक रह गया।
दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली का दबाव रहा।
मिडकैप 0.15 प्रतिशत गिरकर 22,739.83 अंक और स्मॉलकैप 0.54 प्रतिशत टूटकर 26,240.44 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3557 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1970 में गिरावट जबकि 1429 में तेजी रही वहीं 158 में कोई बदलाव नहीं हुआ।इसी तरह एनएसई में 29 कंपनियां लाल जबकि 21 हरे निशान पर रही।

बीएसई की 10 समूहों में बिकवाली जबकि शेष नौ में तेजी रही।इस दौरान सीडीजीएस 0.79, एफएमसीजी 0.08, वित्त 0.04, इंडस्ट्रियल्स 0.28, आईटी 0.21, दूरसंचार 0.31, कैपिटल गुड्स 0.53, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.59, टेक 0.04 और रियल्टी समूह के शेयर 0.87 प्रतिशत कमजोर पड़े।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में तेजी का रुख रहा ।इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 1.34, जर्मनी का डैक्स 0.99, जापान का निक्केई 0.56, हांगकांग का हैंगसेंग 2.71 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.28 प्रतिशत चढ़ गया।

नव भारत न्यूज

Next Post

मोदी सरकार को भारत की धर्मनिरपेक्ष नींव को बनाए रखना चाहिए: येचुरी

Mon Jun 6 , 2022
नयी दिल्ली 06 जून (वार्ता) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने सोमवार को सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को एक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर फटकार लगाते हुए कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को भारत की धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक नींव को बनाये रखना चाहिए। माकपा […]

You May Like