ग्वालियर: निगम चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद पुलिस थानों में हथियार जमा करने वालों की भीड़ लग रही है। कुछ थानों में सबसे ज्यादा भीड़ है। कई लोगों ने पहले से थानों में हथियार जमा कर रखे हैं। हथियार जमा करने के लिए मंगलवार का आखिरी दिन है। इसके बाद जिन लोगों ने हथियार जमा नहीं किए उन पर कार्रवाई की जाएगी।ग्वालियर नगर निगम चुनाव की गर्माहट तेज होती जा रही है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, पुलिस और प्रशासनिक अमले की कार्रवाई भी तेज हो रही है। एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि अभी हथियार जमा कराने से लेकर बदमाशों की सूची तैयार करने पर फोकस है। जिले में करीब 33 हजार लाइसेंसी हथियार हैं। कई लोग तो ऐसे हैं, जिन्होंने उपचुनाव के दौरान हथियार जमा किए थे और अभी तक नहीं उठाए।
आचार संहिता के बाद भी कलेक्टर को अधिकार है कि वह जरूरत होने पर किसी को भी लाइसेंसी हथियार रखने की अनुमति जारी कर सकते हैं। कई लोग रौब दिखाने के लिए ही ऐसा करते हैं। अब पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के चक्कर ऐसे लोग लगा रहे हैं, जो चुनाव के दौरान भी हथियार जमा नहीं करना चाहते। सबसे पहले एसपी कार्यालय में इसके लिए आवेदन देना होगा। एसपी के अनुमोदन के बाद यह कलेक्टर के पास जाएगा। कलेक्टर जब अनुमति देंगे तब वापस पत्र एसपी कार्यालय पहुंचेगा। एसपी कार्यालय से ऐसे लोगों की सूची थानों को जाएगी जिन्हें हथियार रखने की अनुमति रहेगी।
नगर निगम चुनाव में क्षेत्र के बदमाश चुनाव प्रभावित कर सकते हैं। इसके चलते पुलिस इन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर रही है। पुलिस अवैध शराब और अवैध हथियार की तस्करी करने वालों पर भी कार्रवाई शुरू करने जा रही है। एसएसपी अमित सांघी ने क्राइम ब्रांच को अवैध हथियार और अवैध शराब की सप्लाई करने वालों पर कार्रवाई का टास्क दिया है।