टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, दो करोड़ का नुकसान

भिंड: लहार स्थित गणेश टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग लग गई। नगरपालिका की फायरबिग्रेड आने तक आग ने तेजी पकड़ ली। फायर बिग्रेड के 11 चक्कर लगाकर आग पर पानी डाला तब कहीं काबू पाया जा सका। टेंट संचालक ने करीब दो करोड़ रुपये का नुकसान बताया है।लहार निवासी संतोष गुप्ता का गणेश टेंट हाउस के नाम से कारोबार है। घर के सामने ही टेंट हाउस का गोदाम है। वे प्रत्येक मंगलवार को कांकशी सरकार में दर्शन के लिए जाते हैं।

उन्होंने घर से ही टेंट हाउस के गोदाम पर नजर डाली थी। गोदाम पर ताला लगा था। कांकशी सरकार जाने के लिए नहाते समय ही उन्हें सूचना मिली कि गोदाम में आग लग गई है। गुप्ता दौड़कर गोदाम के बाहर पहुंचे तो आग की लपटें नजर आ रहीं थीं। आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड के लिए फोन किया गया। करीब 30 मिनट में फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। इस दौरान आग की लपटें और तेजी से उठ रहीं थीं। आग पर काबू पाने में छह घंटे का समय लगा। अग्निकांड की सूचना पाकर अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। करीब दो करोड़ रुपये का नुकसान होने का अंदेशा है।

नव भारत न्यूज

Next Post

ग्वालियर से प्रभावित हैं मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंगयानी, ग्वालियर आईं

Wed Jun 8 , 2022
ग्वालियर:आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के अथक प्रयासों से ग्वालियर में आर्म रेसलिंग खेल में देश की पहली अकेडमी स्थापित हुई है और उसके परिणाम आना प्रारंभ हो गए हैं। आर्म रेसलिंग खेल में ग्वालियर के परिणामों को देखते हुए बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री एवं प्रोपंजा लीग की डायरेक्टर प्रीति जिंगयानी आज […]

You May Like