कटोराताल पर रिसी क्लोरीन, सैलानियों में मची भगदड़

ग्वालियर: ग्वालियर के कटोरा ताल में एक बड़ी घटना टल गई। सिविल कांट्रेक्टर ने आनन-फानन में देसी स्टाइल में पानी में क्लोरीन डालने का प्रयास किया जिससे क्लोरीन पूरे कैंपस में फैल गई, वहां सैलानी पहुंचे हुए थे। उनकी आंखों में तेज जलन होने लगी।

जलन और बदबू से बेहाल सैलानी इधर-उधर भागने लगे, आनन-फानन में क्लोरीन डालना बंद किया तब कहीं हालात ठीक हुए। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुँच गए एवं जाँच शुरू कर दी गई है।

नव भारत न्यूज

Next Post

उधारी के पैसे वापस मांगे तो हत्या कर दी

Wed Jun 8 , 2022
ग्वालियर: दो लोगों ने एक किराना दुकान संचालक की सरियों से पीटकर हत्या कर दी। तीन हजार की उधारी के पैसे वापस मांगने पर यह वारदात हुई। मृतक को बचाने पत्नी आई तो उसे भी सरिया मार दिया गया। यह घटना बहोड़ापुर के चंद्र नगर में हुई। पुलिस ने दोनों […]

You May Like