ग्वालियर: ग्वालियर के कटोरा ताल में एक बड़ी घटना टल गई। सिविल कांट्रेक्टर ने आनन-फानन में देसी स्टाइल में पानी में क्लोरीन डालने का प्रयास किया जिससे क्लोरीन पूरे कैंपस में फैल गई, वहां सैलानी पहुंचे हुए थे। उनकी आंखों में तेज जलन होने लगी।
जलन और बदबू से बेहाल सैलानी इधर-उधर भागने लगे, आनन-फानन में क्लोरीन डालना बंद किया तब कहीं हालात ठीक हुए। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुँच गए एवं जाँच शुरू कर दी गई है।