व्हाट्सएप ग्रुप पर अश्लील वीडियो पोस्ट करने पर आबकारी अधिकारी सस्पेन्ड

खंडवा: जिले के सहायक जिला आबकारी अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अधिकारियों के संवाद के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप पर एक अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया और उसे काफी देर तक नहीं हटाया। इस मामले में महिला सहकर्मियों ने सहायक आबकारी अधिकारी की जिला कलेक्टर से शिकायत की थी। जिसके कुछ समय के बाद अब आरोपी अधिकारी को निलंबित कर दिया गया।

आपको बता दें कि खंडवा के सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरपी अहिरवार को अपर आबकारी आयुक्त आशीष भार्गव ने निलंबित कर दिया है। अहिरवार पर आरोप है कि उन्होंने 23 जून को आधिकारिक बातों के आदान-प्रदान के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप पर एक अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया। इस ग्रुप में सहायक जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी निरीक्षक और ऑफिस स्टाफ भी है जिसमें चार महिला अधिकारी और कर्मचारी भी सदस्य है।

23 जून को जब यह वीडियो सेंड किया गया था,उस दिन आबकारी विभाग के ऑफिसियल ग्रुप में एक कर्मचारी को जन्मदिन की बधाइयां प्रेषित की जा रही थी। इसी बीच सहायक आबकारी अधिकारी आरपी अहिरवार ने अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया। अश्लील वीडियो पोस्ट होने के बाद इसकी शिकायत सहकर्मियों ने जिला कलेक्टर अनूप कुमार से की थी। जिसके बाद आबकारी आयुक्त ने निलंबन के आदेश जारी कर दिए।

इस मामले में खंडवा के सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरपी अहिरवार कहना है कि उनका मोबाइल आफिस में रखा था किसी ने साजिश के तहत उनके नंबर से अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया जिसकी पुलिस में शिकायत भी की थी। उनका कहना है कि विभाग के कुछ लोग उन्हें विगत कुछ समय से परेशान कर रहे थे और उन्होंने ने साजिश के तहत फसाया है।

नव भारत न्यूज

Next Post

मेयर टिकट को लेकर भाजपा में रस्सा-कस्सी

Sun Jun 12 , 2022
भाजपा के दर्जनभर दावेदार कार्यकर्ताओं ने भोपाल में डाला डेरा, अपने-अपने नेताओं के यहां लगा रहे चक्कर,युवा नेताओं को टिकट मिलने का है भरोसा सिंगरौली : नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज शनिवार से नाम निर्देशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। कांग्रेस पार्टी ने मेयर पद प्रत्याशी का ऐलान कर […]

You May Like