नयी दिल्ली, (वार्ता) टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को 28 जुलाई से आठ अगस्त के बीच बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिये भारत की 37 सदस्यीय एथलेटिक्स दल में शामिल किया गया है।
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) ने गुरुवार को इसकी सूचना दी।
एएफआई अध्यक्ष आदिल सुमारिवाला ने कहा कि उन्हें दल पर पूरा भरोसा है और वह इन खेलों में अच्छा प्रदर्शन करेगा।
दल में नीरज चोपड़ा, डीपी मनु और रोहित यादव के रूप में तीन जैवलिन थ्रोअर शामिल किये गये हैं।
साथ ही अब्दुल्लाह अबूबकर, प्रवीण चित्रावल और एल्डहोज़ पॉल के रूप में तीन तिहरी कूद खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गयी है।
सुमारिवाला ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “हम भारतीय ओलंपिक संघ से अनुरोध कर रहे हैं कि हमारा कोटा एक-एक करके बढ़ाया जाए और कुछ एथलीटों के लिए मान्यता हासिल करने में सहायता की जाए।
हमने खेलों से पहले उनकी फिटनेस और फॉर्म को साबित करने के लिए कुछ विषयों का भी चयन किया है।”
उन्होंने कहा, “शॉट पुटर तजिंदरपाल सिंह तूर को कजाकिस्तान में अच्छा प्रदर्शन करना होगा, जबकि अमोज जैकब को उनकी रिकवरी और फिटनेस स्तर के आधार पर चुना गया है।
इसी तरह, डिस्कस थ्रोअर नवजीत कौर ढिल्लों और सीमा अंतिल पुनिया के साथ-साथ हैमर थ्रोअर सरिता सिंह को कजाकिस्तान या कैलिफोर्निया में प्रदर्शन करना होगा।
रेस वॉकर भावना जाट को अपनी फिटनेस साबित करनी होगी।”
उन्होंने कहा कि विदेशों में प्रशिक्षण ले रहे अविनाश साबले, नीरज चोपड़ा और सीमा अंतिल पुनिया ने चेन्नई में राष्ट्रीय अंतर-राज्य एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने से छूट मांगी और उन्हें छूट दी गई।